बारिश के साथ आंधी आने से मंगलवार सुबह 11 बजे सिविल लाइंस स्थित सिटी मॉल के पास लगा 630 केवीए का ट्रांसफार्मर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रांसफार्मर से जुड़े लगभग 400 कंज्यूमर्स के घरों की बिजली गुल हो गई। देर रात लगभग 9.30 बजे बिजली सामान्य हो सकी।

सुबह 11 बजे अचानक तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली के संपर्क में आने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने फाल्ट दूर कर डेढ़ घंटे में सप्लाई बहाल कर दी। लेकिन इसी बीच दोपहर 2 बजे अचानक ट्रांसफार्मर जल गया। सूचना पर पहुंचे एसडीओ ऐश्वर्य सिंह अपनी टीम के साथ ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य शुरू किया गया। लगभग 9.30 बजे इलाके में सप्लाई बहाल की गई। इसी क्रम में बारिश की वजह से घोष कंपनी, लालडिग्गी, बसंतपुर, नंदानगर, पादरी बाजार इलाके में भी दोपहर के समय रूक-रूक कटौती ने लोगों को काफी परेशान किया।

Posted By: Inextlive