बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 14 मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार रात 10:15 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग की सूचना पेशेंट और अटेंडेंट को हुई तो अफरातफरी मच गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।मेडिकल कॉलेज प्रशासन तक जानकारी पहुंची तो फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद वार्ड की बिजली बंद कर दी गई। 10.50 बजे फायर ब्रिगेड पहुंची और काबू को काबू करना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ घंटे बाद आग को काबू किया जा सका। इधर, मौके पर डीएम, कमिश्नर, एसएसपी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल भी पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए।धुआं उठते ही आग का मचा शोररात में वार्ड में धुआं उठा तो कुछ लोग नजदीक जाकर देखा। उन्होंने आग लगने की जानकारी दी तो तत्काल अफरातफरी मच गई। जो जिस हाल में था, वार्ड के बाहर भागने लगा। इसी बीच बिजली गुल होने से अंधेरा हुआ तो कई लोग गिरकर चोटिल भी हो गए। वार्ड के बाहर निकलने में सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों और महिलाओं को हुई। बाहर आने पर सभी दहशतजदा थे। जब वार्ड में हो गया अंधेरा


आग की जानकारी जब मेडिकल कॉलेज प्रशासन को हुई तो उन्होंने सबसे पहले वार्ड की बिजली सप्लाई बंद कर दी। इससे वार्ड में अंधेरा हो गया। इसी वजह बाहर भाग रहे अटेंडेंट और पेशेंट गिर गए। इसमें कई के ऑपरेशन हुए थे। इस दौरान कई ने मोबाइल के टॉच ऑन किया जिससे वे आसानी से बाहर निकल सके। बाहर आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। आसपास के वार्ड में भी रही दहशत मेडिसिन वार्ड के आसपास स्थित बाल रोग, बर्न वार्ड, गायनी वार्ड में भी दहशत मच गई। वहां भी भर्ती पेशेंट और अटेंडेंट बाहर निकल आए। बाद में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सबको समझाया बुझाया, लेकिन वह दहशत के चलते घंटों अंदर नहीं गए। जूनियर रेजिडेंट मदद को पहुंचे जानकारी पर बड़ी संख्या में जूनियर रेजिडेंट भी मदद के लिए पहुंच गए। उन्होंने पेशेंट्स-अटेंडेंट की मदद की और उनका हौसला बढ़ाया। जूनियर रेजिडेंट वार्डों में जाकर सभी को आग को काबू होने की जानकारी भी दी। डीएम, कमिश्नर ने की छानबीन कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, प्रिंसिपल भी आग की जानकारी पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चिकित्सकों, कर्मचारियों से जानकारी ली। अफसरों को बताया गया कि अचानक वार्ड के बाथरूम में लगे स्वीच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि, आग भयावह नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर उसे काबू कर लिया। अचानक लोग भागने लगे तो आग की जानकारी हुई। इसके बाद अपने मरीज और बेटों को लेकर बाहर की ओर भागा। अफरा-तफरी के बीच घंटों दहशत भरा माहौल रहा।

राजू जायसवाल, अटेंडेंट वार्ड में बेड पर सो रहा था, तभी अचानक लोग भागने लगे। पूछने पर बताया गया कि आग लग गई तो बाहर भागकर जान बचाई। आग से घंटों दहशत भरा माहौल मेडिकल कालेज में रहा। गुलाब यादव, पेशेंटआग के जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है। हालांकि जो आग लगी थी उसे शीघ्र ही काबू कर लिया गया था। डॉ। गणेश कुमार, प्रिसिंपल

Posted By: Inextlive