रामगढ़ताल क्षेत्र के भगत चौराहा स्थित न्यू कैलाशपुरी कॉलोनी में बुधवार की दोपहर में बेलीपार क्षेत्र के पूर्व दबंग प्रधान एवं ठेकेदार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर सनसनी फैला दी. चार गोलियां लगने से पूर्व प्रधान जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोली चलने की आवाज सुनकर जबतक आसपास के लोग पहुंचते बदमाश फरार हो चुके थे। हाथ और सीने में लगी दो गोलियां शरीर को चीरते हुए बाहर हो गईं। जबकि, पैर और जांघ में लगी दो गोली अभी फंसी हुई है। घायल को इलाज के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर, पुलिस बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई है।पूर्व प्रधान भी रह चुके है ठेकेदार


बेलीपार क्षेत्र के कनईल गांव निवासी 65 वर्षीय शशिमौली शुक्ला पूर्व प्रधान हैं। उन्होंने शहर में भगत चौराहा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के बगल में कैलाशपुरी कॉलोनी में टीनशेड का कमरा बनवा कर किराया पर दे रखा है। इधर कुछ दिनों से वह वहीं पर कुछ निर्माण कार्य करवा रहे थे। बुधवार को वह निर्माण कार्य देखने गए थे। दोपहर में तकरीबन एक बजे वह निर्माण कार्य देख कर जैसे ही बाहर निकले पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। शरीर पर चार गोलियां लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। गोली लगने के बाद ठेकदार को जमीन पर गिरता देख बदमाश फरार हो गए। जमीन पर गिरे ठेकेदार भाग गए बदमाश

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जबतक जुटते बदमाश फरार हो चुके थे। परिजनों ने डायल 112 पर घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उनके दाएं तरफ छाती के पास वह हाथ में लगी गोली छेदते हुए बाहर निकल चुकी थी। जबकि दाएं पैर के जंघे व घुटने के नीचे लगी गोली फंसी हुई है। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत स्थित बनी हुई है। पुलिस की पूछताछ में घायल ने दो बाइक पर सवार चार बदमाशों के वारदात को अंजाम देने की जानकारी दी है।सीसीसीटीवी खंगाल रही पुलिसघटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच में पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है।बेलीपार थाने के हिस्ट्रीशीटर है ठेकेदारप्रधानी चुनाव को लेकर शशिमौली का गांव के कई लोगों से रंजिश चलती है। पहले भी कई विवाद हो चुके हैं। शशिमौली के खिलाफ बेलीपार थाने में कई मुकदमा दर्ज है। उनका नाम बेलीपार थाने के हिस्ट्रीशीटर की सूची में दर्ज है।

पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में पुरानी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी

Posted By: Inextlive