गोरखपुर में वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा कर लिया गया है. टारगेट पूरा होने पर हेल्थ डिपार्टमेंट राहत की सांस ले रहा है. अब सेकेंड डोज और छुटे हुए लोगों पर जोर देना शुरू दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। मंगलवार को हुए वैक्सीनेशन में कुल 297 बूथों पर वैक्सीनेशन किया गया। इसमें 6487 को फस्र्ट व 20,193 को सेकेंड डोज दिया गया। इस प्रकार कुल 26,680 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन के पहले डोज का पूरा हुआ टारगेटबता दें, गोरखपुर में वैक्सीनेशन का टारगेट 35,30,522 का रखा गया है। लेकिन मंगलवार को आंकड़ा पार करते हुए 35,31,561 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगा दिया गया है। इसके लिए 16 जनवरी से अब तक कुल 22,898 सेशन चलाया गया। वहीं 23 हजार वैक्सीनेटर व वेरिफायर की ड्यूटी लगाई गई। शासन के निर्देश पर जुलाई और सितंबर माह में प्रतिदिन वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाई गई। इस वक्त वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने के लिए शासन की तरफ से जिले के 20 ब्लॉक में डोर टू डोर टीका एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जा रही हैस्टैटिस्टिक - अब तक कुल वैक्सीनेशन - 35,31,561


अब तक फस्र्ट डोज - 24,18,471अब तक सेकेंड डोज - 11,13,090अब तक पुरुषों को लगाया गया वैक्सीन - 17,63,869अब तक महिलाओं को लगाया गया वैक्सीन - 17,65,618अब तक कोविशील्ड लगाया गया वैक्सीन - 31,22,022अब तक कोवैक्सीन लगाया गया वैक्सीन - 4,09,53918-44 वर्ष तक - 22,06,52845-60 वर्ष तक - 8,22,35560 वर्ष से उपर - 5,02,678

कोरोना वैक्सीनेशन का टारगेट को हम पूरा कर चुके है, सेकेंड डोज के लिए जोर दिया जा रहा है। यह भी संख्या हम पूरा कर लेंगे। इसके लिए टीम लगाई गई है।- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive