473 करोड़ का पेपरलेस बजट

02 मिनट में हो गया पास

GORAKHPUR: नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट शनिवार को पास हो गया। इस बजट में हर पार्षद को उसके वार्ड में विकास कार्य के लिए तीस लाख रुपए की रकम निर्धारित की गई है। एनेक्सी भवन में शनिवार दोपहर एक बजे महापौर सीताराम जायसवाल की अनुमति से नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने सदन की कार्रवाई शुरू की। दो मिनट की चर्चा के बाद 473 करोड़ रुपए के इस पेपरलेस बजट पर मुहर लग गई।

रूठे कभी तो कभी मान गए

-बजट के दौरान सदन में पार्षदों के रूठने-मनाने का दौर भी चलता रहा।

-पार्षद वरीयता के कार्यो के लिए 30-30 लाख रुपये के आवंटन पर पार्षद अड़ गए।

-लेखाधिकारी अमरेंद्र पाल ने बजट में 30 करोड़ रुपये विकास कार्यो के लिए आवंटित करने की जानकारी दी तब पार्षद शांत हुए।

-वार्ड में साफ पानी न आने से नाराज इस्माइलपुर के सपा पार्षद शहाब अंसारी, जाफरा बाजार के इरशाद और घोष कंपनी वार्ड के असलम धरने पर बैठ गए।

-बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी सोनू ने हरिहर प्रसाद दुबे मार्ग न बनने का मुद्दा उठाया।

-सदन में ही इसे बनाने के लिए समयसीमा निर्धारित करने की मांग की। सकारात्मक जवाब न मिलने पर वह भी धरने पर बैठ गए।

-शिवपुर सहबाजगंज के पार्षद मो। अफरोज उर्फ गब्बर ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया।

-उन्होंने एनेक्सी भवन की कुर्सी पर चढ़कर बैनर भी दिखाया।

यह काम भी होंगे

एम्स के पास दी जाएगी जमीन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आने वाले मरीजों के तीमारदारों की सुविधा के लिए महादेव झारखंडी के पास 1500 वर्ग मीटर नगर निगम की जमीन सेवा भारती गोरक्ष प्रांत माधव धाम दयानन्द मार्ग राजेन्द्र नगर पूर्वी, गोरखपुर को दी जाएगी। कार्यकारिणी के बाद सदन ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

खराब एलईडी बदलने को रखे जाएं आउटसोर्सिग कर्मी

सदन में भाजपा पार्षद आलोक सिंह विशेन ने खराब एलईडी लाइट का मुद्दा उठाया। कहा कि कार्यदायी कंपनी एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने ईईएसएल के काम न करने पर अब तक हुई कार्रवाई की भी जानकारी मांगी। कहा कि नगर निगम को आउटसोर्सिग पर कर्मचारी रखकर खराब एलईडी लाइट बदलवानी चाहिए। नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने भी इस पर सहमति जताई।

झलकियां

टैबलेट न मिलने से मायूसी

सदन की बैठक के पहले पेपरलेस बजट के मद्देनजर पार्षदों को टैबलेट मिलना था। इसके लिए पांच मार्च को टेंडर खुला था लेकिन टैबलेट न मिल सका। इसे लेकर पार्षदों में मायूसी थी।

महिला पार्षदों को मौका नहीं

महिला पार्षदों को सदन की बैठक में बोलने का मौका नहीं मिला। रुस्तमपुर की पार्षद कंचनलता सिंह ने इसका विरोध किया। उन्होंने महापौर से शिकायत भी दर्ज कराई।

ऐसे आएंगे रुपये

मद रुपये (लाख में)

प्रारंभिक अवशेष 10536.54

कर की प्राप्ति 2803.00

करेत्तर प्राप्ति 1911.70

शासन से रुपये 31350.00

अन्य मदों में मिल रुपये 760.00

कुल रुपये 45361.24

ऐसे होगा व्यय

मद रुपये (लाख में)

अधिष्ठान 11998.50

जलापूर्ति व सीवरेज पर व्यय 3029.00

स्वास्थ्य व सफाई पर व्यय 3250.00

पथ प्रकाश पर व्यय 629.00

सार्वजनिक निर्माण पर व्यय 18767.00

अन्य मदों पर व्यय 1471.60

कुल व्यय 39145.10

रुपये बचने का अनुमान 8216.14

--------------------

बॉक्स

जिला योजना की बैठक में 648.76 करोड़ का बजट पास

-जीडीए सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए बजट को मिला अनुमोदन

जिला योजना समिति की बैठक में वर्ष 2021-22 में जिले की विभिन्न योजनाओं पर व्यय के लिए 648 करोड़ 76 लाख रुपये का बजट पास किया गया। इसमें रोजगार कार्यक्रमों के लिए सर्वाधिक 168 करोड़ रुपये का बजट अनुमोदित किया गया। प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री की अध्यक्षता में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सभागार में आयोजित बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा भी की गई।

----------------

इस काम के लिए इतना बजट

काम बजट

रोजगार कार्यक्रम 168

पशुपालन 4.25

दुग्ध विकास 8.50

सहकारिता 10.28

वन विभाग 12.21

ग्राम्य विकास 46.70

पंचायती राज 27.52

लघु ¨सचाई 15.71

राजकीय लघु ¨सचाई 6.34

सड़क व पुल 124.27

पर्यटन 4.70

प्राथमिक शिक्षा 34.81

माध्यमिक शिक्षा 15.48

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 6.86

यूनानी चिकित्सा 5.45

परिवार कल्याण 1.93

ग्रामीण स्वच्छता 13.23

आवास योजना ग्रामीण 60

अनुसूचित जाति कल्याण 5.50

पिछड़ी जाति कल्याण 15.62

सामान्य जाति 994

समाज कल्याण 18.50

दिव्यांगजन सशक्तीकरण 2.50

महिला कल्याण 17.64

नोट : सभी आंकड़े करोड़ रुपये में।

Posted By: Inextlive