20 करोड़ की अवैध खरीदी के मामले में मगध यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर हुई रेड बुधवार-गुरुवार मध्यरात्रि तक जारी रही. अलग-अलग भाषा पढ़ाने के लिए बनी मगध यूनिवर्सिटी के वीसी के यहां से अवैध विदेशी मुद्रा यूरो डालर येन और पाउंड मिलने से यूपी से लेकर बिहार तक सनसनी मच गई है.


गोरखपुर/पटना| वहीं, उनके अलग-अलग ठिकानों से कुल 95 लाख रुपए बरामद किए गए हैं, जिसमें से 25 लाख रुपए स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने प्रो। राजेंद्र प्रसाद के गोरखपुर आवास से बुधवार देर रात बरामद किए। एसवीयू की रेड पूरी हो चुकी है और उसने वीसी पर की गई कार्रवाई से राजभवन सचिवालय और राज्य सरकार को अवगत करा दिया है। वहीं, एसवीयू ने प्रो। प्रसाद के घर 17 घंटे तक तलाशी की, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। 5 लाख रुपए मूल्य के यूरो, डालर, येन और पाउंड मिले
एसवीयू के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुलपति के आवास से पांच लाख रुपये मूल्य की जो विदेशी मुद्रा बरामद की गई है, उसमें यूरो, डालर, चाइनीज येन, पाउंड हैं। अलग-अलग देशों की यह मुद्रा उन्होंने अपने घर में रख छोड़ी थी। इस बारे में भी एसवीयू साक्ष्य जुटा रही है। वीसी के पास से 4 अलग-अलग बैंक खाते भी जब्त किए गए हैं। इन बैंक खातों में कितनी रकम है, इसकी डिटेल्स जुटाई जा रही।रुपए और डाक्यूमेंट जब्त


वीसी राजेंद्र प्रसाद के कारनामों के बाद बुधवार को एसवीयू ने बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक के उनके 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उन ठिकानों से 70 लाख रुपए, पांच लाख के जेवरात, पांच लाख रुपए की विदेशी मुद्रा के साथ एक करोड़ रुपए के जमीन-मकान के दस्तावेज बरामद हुए थे। सभी यूनिवर्सिटी को भेजा लेटर एसवीयू सूत्रों ने बताया कि वीसी पर कार्रवाई पूरी करने के बाद इकाई ने इसकी जानकारी कुलाधिपति कार्यालय, राज्य सरकार के शिक्षा विभाग को भेज दी। दूसरी ओर एसवीयू की ओर से राज्य के सभी यूनिवर्सिटी को एक पत्र भेजा गया है जिसमें यह जानकारी मांगी गई है कि मेसर्स एक्सएलआइसीटी साफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स पूर्वा ग्राफिक्स के साथ किसी प्रकार का करार है तो एसवीयू को इसकी जानकारी दें।

Posted By: Inextlive