उरुवा एरिया में रेकी करके राहगीरों से लूटपाट डकैती डालने के चार आरोपित पकड़े गए. उनके पास से पुलिस ने लूट का चार मोबाइल फोन एक देसी रिवाल्वर तमंचा कारतूस और बाइक बरामद किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एसपी साउथ ने बताया कि लूट, डकैती में शामिल बदमाशों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उरुवा एरिया में लगातार असलहे के बल पर लोगों से लूटपाट की शिकायत मिल रही थी। मामले की शिकायत होने पर एसएसपी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। मंगलवार की भोर में बनकट मोड़ के पास पुलिस ने टीम ने चार बदमाशों को दबोच लिया। उनकी पहचान राज यादव राईपुर, अमित मौर्य निवासी टंडवा बहलीम, सिद्धार्थ उर्फ गोलू गिरी क़ुरावल थाना उरुवा बाजार और रिषभ यादव मोहद्दीपुर थाना गोला के रूप में हुई।राह चलते पब्लिक से करते थे लूटपाट
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि चारों बदमाश रास्ते में राहगीरों से लूटपाट करते थे। किसी के अकेले गुजरने की सूचना एक बदमाश अपने दूसरे साथी को दे देता था। इसके बाद अन्य साथी उसके टारगेट करके लूट लेते थे। लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे थे।बदमाशों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। - अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ

Posted By: Inextlive