गोलघर में तैयार मल्टीलेवल पार्किंग में व्यापारियों के वाहन खड़ा करने को लेकर मासिक शुल्क पर सहमति बन गई है. चौपहिया वाहन के लिए व्यापारियों को 500 रुपए मासिक शुल्क जबकि दो पहिया वाहन के लिए 250 रुपए में मासिक पास बनाया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। साइकिल खड़ा करने के लिए 100 रुपए में पास बनवाना होगा। यह सुविधा व्यापारियों के साथ ही आम लोगों के लिए ही होगी। एक बार वाहन खड़ा करने के लिए पुरानी दरें लागू रहेंगी। 25 रुपए देकर चार घंटे के लिए चार पहिया वाहन खड़ा कर सकेंगे। जबकि दो पहिया वाहन के लिए 10 रुपये का शुल्क देना होगा। जल्द ही पास बनने शुरू हो जाएंगे। पार्किंग रात 11 बजे तक चलेगी। देर रात पार्किंग को लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगा।


सीएम ने मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण करते हुए गोलघर के व्यापारियों के लिए मासिक पास बनाने का निर्देश दिया था। मासिक पास का शुल्क निर्धारित करने के लिए मेयर सीताराम जायसवाल, गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) के वीसी प्रेम रंजन सिंह ने व्यापारियों के साथ जीडीए सभागार में बैठक की। बैठक में जीडीए की ओर से चार पहिया वाहन के लिए 700 रुपए का प्रस्ताव रखा गया, जबकि व्यापारियों ने 500 रुपए महीना शुल्क निर्धारित करने का प्रस्ताव दिया। काफी देर तक चर्चा के बाद 500 रुपए की दर निर्धारित कर दी गई। व्यापारियों के यहां काम करने वाले कर्मचारियों को मोटरसाइकिल खड़ा करने के लिए 250 रुपए का पास बनाया जाएगा। यह पास आम लोग भी बनवा सकेंगे। साइकिल से आने वाले लोग 100 रुपए महीना देकर पास बनवा सकेंगे। मेयर सीताराम जायसवाल ने कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग गोलघर को जाम मुक्त बनाने के लिए बनाई गई है। उतना ही शुल्क लिया जाएगा, जिसमें पार्किंग का रख-रखाव हो सके। गोलघर के व्यापारी अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी करें और लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। जीडीए वीसी ने बताया कि व्यापारियों के साथ बैठक में मासिक पास शुल्क पर फैसला ले लिया गया है। 500 रुपए में फोर व्हीलर, 250 रुपए में टू व्हीलर वाहन एवं 100 रुपए में साइकिल के लिए मासिक शुल्क बनाया जाएगा। बैठक में जीडीए के सचिव उदय प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता मुकेश अग्रवाल, व्यापारी नेता सत्यप्रकाश सिंह मुन्ना, मदन अग्रहरि, युवा व्यापारी नेता मनीष सक्सेना आदि उपस्थित रहे।पार्किंग के प्रचार के लिए व्यापारी भी चलाएंगे स्कीमबैठक में व्यापारियों ने सुझाव दिया कि पार्किंग के प्रचार के लिए वे अपने यहां स्कीम चलाना चाहते हैं। एक निश्चित धनराशि की खरीद पर पार्किंग नि:शुल्क किया जाएगा। इस स्कीम में पार्किंग शुल्क व्यापारी वहन करेंगे। इसके लिए वे जीडीए से कूपन खरीदेंगे। यह कूपन चारपहिया वाहन के लिए 25 रुपए जबकि दोपहिया वाहन के लिए 10 रुपए का होगा। जीडीए वीसी ने कहा कि इससे पार्किंग को काफी बढ़ावा मिलेगा।

सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों का होगा चालानसड़क पर वाहन खड़ा करने वालों का चालान किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर जीडीए की ओर से जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। जीडीए वीसी ने कहा कि गोलघर में आने वाले सभी लोग पार्किंग का प्रयोग करें, जिससे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

Posted By: Inextlive