लॉकडाउन में टप्पेबाज ने झांसा देकर सोने-चांदी की ज्वेलरी की लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है। पीडि़त परिवार ने पुलिस को बताया कि आरोपित बाइक उनके परिवार की एक किशोरी को भी बाइक पर बैठाकर ले गया था। कुछ दूर पर किशोरी को बाइक से उताकर फरार हो गया। खपरियाभार मोहल्ले के बैजनाथ गुप्ता का मकान चौरीचौरा मेन रोड पर है। दोपहर करीब तीन बजे उनके घर पर एक बाइक सवार पहुंचा। घर पर बैजनाथ की पत्नी विद्यावती थीं। बाइक सवार ने बताया कि कर्नाटक के दवन में रहने वाले उनके बेटे सूरज ने पुरानी ज्वेलरी बदलकर नया देने को कहा है। यह कहकर उसने बाइक पर बैजनाथ को बैठा लिया। उनको बाइक पर बैठाकर वह चला गया। थोड़ी देर बाद अकेले वापस आ गया। तब उसने घर पर मौजूद 14 साल की किशोरी को गहने लेकर दुकान पर चलने को कहा। बताया कि बैजनाथ के साथ वह वापस आ जाएगी। रास्ते में बंजारी देवी स्थान के पास ले जाकर उसने किशोरी को उतार दिया। बाइक लेकर वह फरार हो गया। उधर एक दुकान के सामने इंतजार कर रहा बैजनाथ भी वापस लौट आया। तब उसे पता लगा कि कोई जालसाज उनके घर से ज्वेलरी लेकर फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Posted By: Inextlive