रामगढ़ताल की तर्ज पर राप्ती नदी के किनारे स्थित रामघाट और गुरु गोरखनाथ घाट को विकसित करने के लिए नगर निगम ने कार्ययोजना तैयार की है. इसके तहत राप्ती तट के दोनों तरफ स्थित रामघाट से गुरु गोरखनाथ घाट तक रस्सी का पुल बनाया जाएगा. जिसपर सैलानी रोमांच का सफर तय करेंगे. राप्ती नदी के तट पर बच्चों के लिए फन पार्क के साथ नदी में मस्ती के लिए स्पीड बोट का संचालन किया जाएगा. राप्ती तट पर करोड़ों रुपए खर्च कर रामघाट और गुरु गोरखनाथ घाट को विकसित किया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).इसके साथ पिछले कुछ महीनों से पार्षद मदन अग्रहरि और संजय श्रीवास्तव की अगुवाई में राप्ती आरती का भी आयोजन किया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं। अब इसे पर्यटन के लिए लिहाज के विकसित करने के लिए नगर निगम कई अन्य गतिविधियां संचालित करने जा रहा है। बच्चे यहां मस्ती कर सकें इसके लिए फन पार्क विकसित करने की योजना है। इसके साथ ही वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को लेकर स्पीड बोट की सुविधा दी जाएगी। शिकारा का संचालन भी पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए किया जाएगा। इससे नगर निगम की सुविधाएं बढ़ेंगी और यहां रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
रामगढ़ताल की तर्ज पर राप्ती घाट स्थित रामघाट और गुरु गोरखनाथ घाट को विकसित किया जा रहा है। जल्द ही बच्चों के लिए फन पार्क, स्पीड बोट, रस्सी के पुल की सुविधा सैलानियों को मिलने लगेंगी। कोशिश है कि दशहरा से पहले सभी सुविधाओं का शुभारंभ कर दिया जाए।- अविनाश सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive