GORAKHPUR : सिविल लांइस एरिया में सरेराह लोगों को मारपीट करके लूटपाट करने वाले बदमाशों का गैंग धरा गया है. गैंग के दो मेंबर्स को कैंट पुलिस ने अरेस्ट करके खुलासा किया है. पकड़े गए बदमाशों के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. उभरते हुए बदमाशों का यह गैंग अपनी मौज-मस्ती के लिए राहगीरों पर हमले करके लूटपाट करता था. वेंस्डे नाइट आरटीओ के पास लूटपाट के दौरान सिविल ड्रेस में बदमाशों ने कांस्टेबल रंजन चौबे पर हमला कर दिया था.


सिविल लाइंस एरिया में लूटपाट बनी चुनौतीसिटी में राह चलते लोगों पर हमला करके लूटपाट करने वाले गैंग के सामने आने पर कैंट पुलिस की टेंशन बढ़ गई। बताया जाता है कि संतकबीर नगर के धनघटा एरिया के चपरापूर्वी का जितेंद्र यूनिवर्सिटी के विवेकानंद हॉस्टल में रहता है। ट्यूजडे नाइट साढ़े 10 बजे वह रुस्तमपुर में आयोजित एक तिलक से वह लौट रहा था। आरटीओ ऑफिस के पास बदमाशों ने उस पर हमला करके मोबाइल और पर्स लूट लिया। थोड़ी ही देर बाद उधर से कैंट थाना का कांस्टेबल रंजन चौबे गुजरा। उसने बदमाशों का विरोध जताया तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। कांस्टेबल की सूचना पर फोर्स पहुंच गई। असलहा बाबू के बेटे सहित दो को किया अरेस्ट
सरेराह लूटपाट से सनसनी फैलने पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान एसएसपी कंपाउंड के पीछे रहने वाले मनीष और सौरभ को पकड़ा। उनके पास से रुपए, स्टूडेंट का आईडी कार्ड, पैन कार्ड बरामद हुआ। असलहा बाबू का बेटा सौरभ आईआईटी कर रहा है, जबकि मनीष के खिलाफ दो साल पहले भी मारपीट का मामला कैंट थाना में दर्ज कराया गया था। दोनों ने प्रिंस सहित कई अन्य युवकों का नाम बताया है जो लूटपाट में शामिल थे। उनमें कुछ पुलिसवालों के फैमिली के हैं। बदमाशों को अरेस्ट करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार का इनाम दिया है। असलहा बाबू के बेटे सहित दो लोगों को पकड़ लिया गया है। अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। बदमाशों का यह गैंग नशे में धुत होकर राहगीरों के साथ लूटपाट करता था। आकाश कुलहरि, एसएसपी

Posted By: Inextlive