परिजनों ने लगाया आरोप, सीएम को भेजा पत्र

विपिन सिंह को संरक्षण, सुपारी देने का आरोप

GORAKHPUR:

गुलरिहा एरिया के झुंगिया निवासी राकेश यादव को गोरखपुर जेल से देवरिया ट्रांसफर कर दिया गया है। उसके देवरिया शिफ्ट किया जाने को लेकर पत्नी अनीता ने सवाल उठाए हैं। सीएम, डीएम, एसएसपी सहित अन्य लोगों को पत्र भेजकर उसने इस मामले में आपत्ति जताई है। जेल प्रशासन से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रशासनिक कारणों से उसे देवरिया ट्रांसफर किया गया है।

जमानत खारिज कराकर किया सरेंडर

माफिया राकेश यादव पर प्रापर्टी डीलर और उसके दोस्त पर हमले की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस एनकाउंटर में मारे गए विपिन सिंह ने प्रापर्टी डीलर, उसके दोस्त पर हमला किया था। लेकिन दो बार हुए हमले में वह बाल-बाल बच गया। तीसरी बार विपिन सिंह ने प्रापर्टी के दोस्त अरुण निषाद के भाई और उनके गांव के एक बच्चे को गोली मार दी। हालांकि तब पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। इस मामले में पुलिस ने राकेश यादव के खिलाफ 15 हजार का इनाम जारी किया। 50 हजार का इनाम बढ़ाने की कोशिश शुरू हुई तो राकेश ने कचहरी में सरेंडर कर दिया। पिपराइच के एक मुकदमे में जमानत खारिज कराकर वह जेल चला गया। गोरखपुर जेल से उसे देवरिया शिफ्ट कर दिया गया है। इसलिए परिजन भी सवाल उठा रहे हैं।

वर्जन

जेल में बंद राकेश यादव को देवरिया शिफ्ट कर दिया गया है। यह कार्रवाई गुरुवार को हुई है।

प्रेम सागर शुक्ला, जेलर

Posted By: Inextlive