ट्रक की चपेट में छात्रा की मौत, छात्र घायल
Updated Date: Tue, 07 Jul 2020 11:36 AM (IST)
खोराबार एरिया के सिक्टौर, फोरलेन पर सोमवार दोपहर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्रा की मौत हो गई। उसका परिचित छात्र आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्रा की पहचान कुशीनगर के हाटा सोनबरसा वार्ड नंबर 21 निवासी अंजना (18) हुई। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पुलिस का कहना है कि दोपहर करीब तीन बजे दोनों बाइक से कुशीनगर से गोरखपुर आ रहे थे। फोरलेन पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बेकाबू होने से बाइक लेकर छात्र गिर पड़ा। छात्रा को कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गया। सिक्टौर के प्रधान प्रतिनिधि राजेश निषाद ने घायल छात्र को तत्काल पीएचसी खोराबार पहुंचाया। पब्लिक ने ट्रक को रोककर डाइवर को पकड़ लिया। घायल छात्र अंजना के साथ हाटा के कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ता है। वह अंजना को डॉक्टर से दिखाने गोरखपुर आ रहा था। सिक्टौर में रास्ता भूलकर वह आगे बढ़ गया तो लौटकर वह रामनगर कड़जहां जाने लगा। तभी पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया।