-विदिशा से बरामद युवती ने बताया अपना 'गेमप्लान' तो शॉक्ड रह गए सभी

-फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए बनाया था फुलफ्रूफ प्लान

GORAKHPUR: फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए पहुंच गए दूसरे शहर। ऐसे इंसीडेंट्स पहले भी आपने सुने होंगे। लेकिन जिस इंसीडेंट के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप शॉक्ड रह जाएंगे। एक युवती अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने का प्लान बनाती है। लेकिन उसके प्लान का बेस था पुलिस की स्लो अप्रोच। जीहां, बरामदगी के बाद युवती का यही स्टेटमेंट था। उसने साफ-साफ कहा, मैंने सोचा था पुलिस इतनी एक्टिव कहां होती है। जब तब पुलिस कुछ करेगी तब तक मैं अपने फ्रेंड से मिलकर लौट आऊंगी। युवती को यकीन नहीं था कि पुलिस उसे 12 घंटे के भीतर ढूंढ निकालेगी।

ऐसे शुरू हुई ये हैरान करने वाली कहानी

-खजनी एरिया की रहने वाली युवती और उसकी बड़ी बहन रोजाना गोरखपुर आती है।

-दोनों शहर के अलग-अलग कॉलेज में पढ़ती हैं। रोज की तरह 13 मार्च को दोनों गोरखपुर आई।

-रिश्तेदारी के एक युवक संग बाइक पर दोनों देवरिया बाइपास तिराहा पहुंचीं।

-वहां युवती की दीदी और परिचित युवक कहीं चले गए। युवती टेंपों से रेलवे बस स्टेशन पर गई।

-यहां वो लखनऊ जाने वाली बस में सवार हो गई।

फिर शुरू हुआ 'गेम'

-लखनऊ की बस में सवार होने के कुछ देर बाद करीब दो बजकर 45 मिनट पर युवती ने अपनी बहन को फोन किया।

-फोन पर उसने बहन को बताया कि टेंपो में एक महिला बैठी थी जिसने साई बाबा की फोटो दिखाकर प्रसाद खिलाया।

-प्रसाद खाने के बाद वह अचेत हो गई। उसने बताया कि इस समय उसे पता नहीं कहां है लेकिन वहां पुल दिख रहा है।

-बड़ी बहन को इतना बताने के बाद युवती ने नंबर आफ कर लिया।

मच गई अफरा-तफरी

-घबराई बड़ी बहन ने छोटी बहन के अपहरण की सूचना परिजनों को दी।

-किडनैपिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

-पीडि़त परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

-सीसीटीवी कैमरों की मदद पुलिस को पता लगा कि एक लग्जरी बस में युवती सवार है।

-फेसबुक मैसेंजर के जरिए उसकी चैटिंग लगातार हो रही है।

-चैटिंग की लोकेशन विदिशा में मिली। एसएसपी ने वहां के अधिकारियों को कॉल करके हेल्प मांगी।

-इसके बाद वहां बस रोककर पुलिस ने युवती को उतार लिया।

और पता चला सच

-पुलिस ने जांच शुरू की तो कहानी दूसरी निकली।

-असल में बस में होकर युवती हैदराबाद अपने ब्वॉयफ्रेंड मिलने जा रही थी।

-युवती ने बताया कि उसे नहीं लगा कि पुलिस इतनी जल्दी कार्रवाई कर लेगी।

-उसने कहा कि सोचा था घरवाले लोकलाज के घर से पुलिस को जल्दी बताएंगे नहीं।

-जब तक पुलिस को सूचना मिलेगी, पुलिस तलाश शुरू करेगी, तब वह अपने फ्रेंड से मिलकर लौट आती।

हैदराबाद के युवक से फेसबुक पर दोस्ती

जांच में सामने आया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती एक युवक के साथ हुई थी। हैदराबाद निवासी युवक दुबई में रहता था। चैटिंग के दौरान दोनों के बीच अफेयर हो गया। जनवरी में वह युवती से मिलने लखनऊ आया था। इसके बाद दोबारा मिलने जाने का प्लान बनाकर युवती ने अपने अपहरण की कहानी गढ़ी।

वर्जन

युवती को बरामद करके उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए उसने झूठी कहानी गढ़ी थी। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उसने पुलिस को गुमराह करके बदनाम किया।

-सुमित शुक्ला, सीओ कैंट

Posted By: Inextlive