- नाले में कूड़ा फेंकने वाले होंगे चिन्हित

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सिटी में जल जमाव के सबसे प्रमुख कारण यानी जाम नालों को जीएमसी समाप्त करने की तैयारी में है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो नाले जाम होने का सबसे बड़ा कारण घरों से निकला हुआ कूड़ा होता है। अगर अब कोई नाले में कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा गया तो जीएमसी उसपर जुर्माना लगाएगा। नगर आयुक्त ने दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षकों, सफाई सुपरवाइजारों और सफाई ठेकेदारों के साथ बैठक की था। जिसमें उन्होंने सभी सुपरवाइजारों को आदेश दिया कि जो भी लोग नाले में कूड़ा फेंक रहे हैं, उनको चिन्हित कर उनसे 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाए। इसके साथ ही सिटी में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया। पहले दिन धर्मशाला बाजार में अभियान चलाया गया।

Posted By: Inextlive