-महाराजगंज से आ रहे थे सराफा कारोबारी के सेल्समैन, जाना था लखनऊ

-बस से उतारकर जबर्दस्ती ऑटो में बैठाया, नौसढ़ के पास लूट लिया

-बचने के लिए जिम में छुपे सेल्समैन, लेकिन पुलिस की वर्दी देख किसी ने नहीं की मदद

GORAKHPUR: जिले में नकली पुलिस आतंक का सबब बन गई है। वहीं असली पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। बुधवार को एक बार फिर नकली पुलिस ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। पुलिस की वर्दी पहने बदमाशों ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे सराफा कारोबारी के दो सेल्समैन से नकदी समेत 29 लाख की लूट को अंजाम दे डाला। दोनों सेल्समैन जेवरात की खरीदारी करने के लिए लखनऊ जा रहे थे। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दोनों लखनऊ जाने वाली में सवार हुए थे।

निचलौल से जा रहे थे लखनऊ

निचलौल निवासी रामूवर्मा पुत्र दयाशंकर व दीपक पुत्र राज नारायण महराजगंज जिले के निचलौल के रहने वाले हैं। वे निचलौल के ही सराफा कारोबारी गौतम वर्मा के यहां काम करते हैं। दोनों सेल्समैन निचलौल से बस द्वारा गोरखपुर बस स्टेशन पहुंचे। यहां पर लखनऊ जाने वाली जनरथ एसी बस में सवार हुए। इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने उन्हें बस से उतार लिया और कार्मल स्कूल के पास ले गए। इसके बाद दोनों बदमाशों ने टैंपो बुक किया और उन्हें लेकर नौसढ़ चले गए। दोनों सैल्समैन के पास 19 लाख रुपये नकद व करीब दस लाख रुपये का सोना (जेवरात गलाकर तैयार किया गया सोना) था। दोनों एक ही बैग में रुपए व सोना लेकर जा रहे थे। नौसढ़ में बदमाशों ने उनसे बैग छीन लिया और थोड़ी दूर पर खड़ी बोलेरो में सवार होकर संत कबीर नगर की तरफ भाग निकले।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

-निचलौल से गोरखपुर पहुंचने के बाद रामू और दीपक लखनऊ जाने के लिए जनरथ बस में सवार हुए।

-तभी रोडवेज के पास से ही दो वर्दीधारी बदमाश बस में चढ़े।

-बदमाश सीधे दोनों सेल्समैन के पास पहुंचे और चेकिंग की बात कहने लगे।

-दोनों ने प्रतिरोध किया तो असलहा दिखाकर दोनों को बस से उतार लिया और कार्मल स्कूल की तरफ लेकर चले गए।

-यहां से एक टैंपो रिजर्व किया और नौसढ़ की तरफ लेकर चले गए।

-रामू और दीपक के मुताबिक नौसढ़ पहुंचते ही बदमाशों ने उन्हें मारना-पीटना शुरू कर दिया।

-इस पर वह बचाओ-बचाओ की गुहार लगाकर एक जिम के भीतर घुस गए।

-दोनों का कहना है कि बदमाशों को पुलिसवाला समझकर जिम संचालक ने उन्हें भगा दिया।

-जैसे ही वह बाहर निकले, वहां खड़े बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद गीडा पुलिस व एसपी नार्थ मनोज अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों सेल्समैन को पूछताछ के लिए एसएसपी आवास ले जाया गया। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यापारी गौतम वर्मा भी गोरखपुर पहुंच गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

नौसढ़ के जिस स्थान पर लूट की घटना हुई वहीं पर एक व्यक्ति के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई हैं।

बॉक्स

नकली पुलिस ने किया जीना मुहाल

05 दिसंबर 2020

धर्मशाला बाजार में महिला को झांसा देकर नकली पुलिस ने लूटे गहने।

22 अगस्त 2019

अंबेडकर चौराहे के पास कांग्रेस नेता की पत्नी से तीन लाख के गहने लूटे।

20 जुलाई 2019

गीता प्रेस के उत्पाद प्रबंधक लालमणि तिवारी की पत्नी से गहने लूटे।

14 जून 2019

खुद को पुलिसकर्मी बताकर बैंक रोड पर महिला से गहने लूटे।

04 अप्रैल 2019

गोलघर में महराजगंज के सर्राफ से पांच हजार रुपये और कपड़े लूटे।

18 मार्च 2019

कुशीनगर के व्यापारी से नखास रोड पर लूट का प्रयास।

02 मार्च 2019

माया कांप्लेक्स के पास व्यापारी की पत्नी से गहने लूट लिए।

06 जनवरी 2019

साहबगंज में खुद को एसटीएफ का सिपाही बता बदमाशों ने किराना व्यापारी के मुनीम से 92 हजार रुपये उड़ा दिए।

वर्जन

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस सेल्समैन से भी पूछताछ कर रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही मामला का पर्दाफाश किया जाएगा।

-योगेंद्र कुमार, एसएसपी

दोनों पीडि़तों के अनुसार बदमाशों ने उन्हें नौसढ़ में फेंक दिया था। उन्हें कैंट थाना एरिया से अलग गाड़ी से ले आया गया है। दोनों के बयान अलग-अलग आ रहे हैं। जांच के लिए कई टीमें गठित की गई है। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम, थाने की टीम को भी लगाया गया है।

-मनोज अवस्थी, एसपी नॉर्थ

Posted By: Inextlive