- इंस्पेक्शन करने पहुंचे कमिश्नर ने सुस्ती पर लगाई फटकार, सैलरी रोकने के साथ एडवर्स एंट्री

- कई और प्रोजेक्ट्स का किया मुआयना, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने इंस्पेक्शन किया। इस दौरान निर्माणाधीन गेस्ट हाउस और 100 बेड ब्वायज हॉस्टल का निरीक्षण किया। गेस्ट हाउस का काम पूरा न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर का वेतन रोकते हुए सभी स्टाफ को एडवर्स एंट्री देने के निर्देश दिए। वहीं अप्रोच रोड व अन्य काम पूरा न होने पर सहायक अभियन्ता अशोक कुमार का वेतन रोकते हुए आवास विकास के अधिसाषी अभियन्ता को एडवर्स एंट्री के लिए आवास विकास आयुक्त को पत्र भेजने को कहा। उन्होंने निर्माण काम करने वाली दोनों फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश भी दिए। 100 बेड टीबी अस्पाताल का निरीक्षण कर वहां एल-2 का कोविड-19 हॉस्पिटल बनाने के लिए निर्देशित किया।

प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कराएं इलाज

इससे पहले कमिश्नर और डीएम ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो व प्रिंसिपल के साथ निर्माण कार्यो को लेकर बैठक की। इसमें कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने काम में तेजी लाकर इसे पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें के साथ बैठक की ओर कहा कि कोविड-19 के ईलाज के लिए वेंटीलेटर के बेड़ो की संख्या को बढ़ाया जाए साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कोविड-19 के संक्रमितो का इलाज कराया जाए। उन्होने जनपद मे बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को देखते हुए हर मृत्यु की डेट आडिट कर उसकी रिर्पोट देने का निर्देश दिया। इसके बाद वह इंस्पेक्शन के लिए निकले। इंस्पेक्शन के दौरान एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल सहित अपर निदेशक स्वास्थ्य, सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Posted By: Inextlive