- संक्रमितों की पहचान कर समय से कराया जाए इलाज

- हर कर्मचारी की भूमिका अहम, ईमानदारी से करें काम

कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने कहा कि अधिक से अधिक जांच कर ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है। गुरुवार को भटहट एवं पिपराइच में ग्राम प्रधानों, आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में सभी कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है, वे पूरी ईमानदारी से अपना काम करें, जिससे इस महामारी के प्रसार को रोका जा सके।

कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उन्हें समय से इलाज मुहैया कराया जाए। संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी भी जांच कराई जाए। उन्होंने निगरानी समितियों को और सक्रिय करने की हिदायत दी। कहा कि लक्षण वाले व्यक्ति, बुजुर्ग, कमजोर स्वास्थ्य वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में न रहने दिया जाए। एक अक्टूबर से शुरू हुए संचारी रोग/दस्तक अभियान में भी डोर टू डोर सर्वे करके कोरोना के सदिग्धों की पहचान कर उन्हें जागरूक किया जाए। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। श्रीकांत तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive