अभिनेता व भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को प्राइमरी स्कूल भगवानपुर के पास नकहा क्रॉसिंग स्थित मनोज जायसवाल के आवास पर फिल्म 'दाग: एगो लांछन' का मुहूर्त किया. इस अवसर फिल्म की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे. सांसद ने कहा फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गोरखपुर में होगी. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सांसद रवि किशन ने कहा, गोरखपुर और पूर्वांचल फिल्म उद्योग के रूप में स्थापित हुआ है। भोजपुरी फिल्मों का केंद्र बना है। भोजपुरी को बढ़ावा देने और गोरखपुर को फिल्म हब बनाने लिहाज से यह फिल्म बनाई जा रही है। सांसद रवि किशन ने कहा, गोरखपुर इस समय भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग का गढ़ बन चुका है। हर रोज यहां अलग-अलग लोकेशन पर दर्जनों फिल्मों की शूटिंग हो रही है। योगी सरकार द्वारा सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम होने की वजह से बिना किसी दिक्कत के आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारे गोरखपुर के गांव-गलियों में अपनी फिल्म की शूटिंग जारी रखे हुए हैं। अब तक यहां 70 से अधिक फिल्मों की शुटिंग हो चुकी है। जनता को रिटर्न गिफ्ट
सांसद रविकिशन ने कहा, मुझे गोरखपुर की जनता ने अगर बहुमत से जिताया तो मैं उन्हें रिटर्न कुछ देना चाहता था और इस कारण उन्होंने यहां पर कलाकारों को रोजगार देने के लिए शूटिंग की शुरुआत की। पिछले साल योगी सरकार ने 43 करोड़ रुपए सब्सिडी बांटी है और हर साल उन्होंने यह रकम भोजपुरी सिनेमा के लिए तय कर रखी है। रवि किशन ने कहा कि इस समय 100 से अधिक फिल्मों की शूटिंग पूरे उत्तर प्रदेश में चल रही है। इस वजह से अब यहां के युवाओं को नया रोजगार मिल रहा है। निर्देशक प्रिमाशु ने बताया, फिल्म लोगों का मनोरंजन करेगी। प्रेम, विरह के साथ फिल्म जीवन की सीख भी देगी।एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने कहा, पहले हम दिशाहीन मेहनत करते थे, हम काम तो कर रहे थे लेकिन सिर्फ अपने दर्शकों का मनोरंजन ही करते थे। योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद हमें लगा कि सरकार इस इंडस्ट्री के लिए कुछ कर रही है।

Posted By: Inextlive