- 193 ने दी कोरोना को मात, अब तक 12870 संक्रमित हो चुके हैं स्वस्थ्य

- तीन संक्रमितों की मौत, 221 पहुंचा मौतों का आंकड़ा

GORAKHPUR: गोरखपुर डीएम के विजयेंद्र पांडियन व एमएमएमयूटी के वीसी प्रो। जेपी पांडेय भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को हुए एंटीजन टेस्ट में दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इससे पहले एडीएम एफआर राजेश कुमार सिंह व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोंगरवाल भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं और कोरोना काम मात देने के बाद वापस काम पर लौट चुके हैं। इन दोनों पर्सनालिटी के साथ बुधवार को कोरोना संक्रमण के 208 मामले सामने आए हैं।

तीन संक्रमितों की मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। सीएमओ ने बताया कि जिन तीन की मौत बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई है, उनमें तीन पुरुष शामिल हैं। इन की उम्र 44 वर्ष 34 वर्ष और 47 वर्ष है। वहीं 193 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना सैंपलिंग में सिटी में 135 व रूरल में 57 संक्रमित पाए गए। गोरखपुर में अब तक 12870 ने कोरोना को मात दी है, जबकि 14520 संक्रमित पाए जा चुके हैं। अब तक गोरखपुर में मौत 221 हो चुकी है। मौत के आंकड़े जो बढ़े हैं। वह प्राइवेट हॉस्पिटल के आंकड़े हैं, जो देर से अपलोड किए गए हैं। एक-एक हास्पिटल से डाटा अपडेट के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1429

स्वस्थ हुए -12870

मौत - 221

कुल केसेज - 14520

नोट - इसमें होम आईसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

24 घंटे में आए केसेज

नए केस - 208

कोरोना को मात दिए -193

मौत - 03

सिटी में नए केस - 135

रूरल में -57

सिटी में - 135 केस

शाहपुर क्षेत्र में - 41

गोरखनाथ क्षेत्र में -19

कोतवाली में -04

कैंट में - 50

रामगढ़ताल में -06

गुलहरिया में -05

राजघाट में -02

चिलुआताल में - 04

तिवारीपुर में -04

रूरल में - 57 केस

बांसगांव में - 02

ब्रह्मपुर में - 04

चारगांवा में - 30

जगंल कौडि़या - 02

कौड़ीराम - 04

खोराबार में -06

पाली में -01

पिपराइच में -02

पिपरौली में - 01

सहजनवां में -03

सरदारनगर में - 02

अन्य -16

कुल केस -208

24 घंटे में कोरोना के 208 नए मामले आए। जबकि 193 ने कोरोना को मात दिया। 24 घंटे में तीन की मौत हुई। अब तक गोरखपुर में 12,870 ने कोरोना को मात दिया है। कुल केस 14520 हो चुके हैं।

- डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive