- कमिश्नर, डीएम, एसएसपी और सीएम ने किया स्पो‌र्ट्स कॉलेज में बने एल-1 लेवल हॉस्पिटल की निरीक्षण

- अधिकारियों ने लिया जायजा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

GORAKHPUR: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कमिश्नर जयंत नाíलकर व डीएम के विजयेन्द्र पांडियन व एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता ने स्पो‌र्ट्स कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में स्थापित कोविड-19 एल-1 समकक्ष चिकित्सालय में व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान कमिश्नर ने सीएमओ को कोविड-19 एल-1 पैरलल चिकित्सालय को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।

250 बेड की व्यवस्था

इस दौरान बताया कि स्पो‌र्ट्स कॉलेज में बने कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल में 250 बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए और भी स्थानों पर कोविड संक्रमण से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए एल-1 समकक्ष हॉस्पिटल्स की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि कोविड हॉस्पिटल्स के डॉक्टर मरीजों के परिजनों से बातचीत कर मरीजों के स्वास्थ्य आदि के बारे मे जानकारी दें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन जरूर करें। जब तक जरूरी न हो, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करे।

Posted By: Inextlive