- रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का अवधि विस्तार किया

GORAKHPUR: रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा लिए कई स्पेशल ट्रेनों का अवधि विस्तार किया जाएगा। इन ट्रेनों की रेक संरचना, समय एवं मार्ग पहले की तरह ही रहेगा। इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

इन गाडि़यों का समय विस्तार -

- 02107 एलटीटी-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 03 जुलाई से 30 अक्टूबर तक 52 फेरों के लिए किया गया है।

- 02108 लखनऊ जंक्शन-एलटीटी स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 04 जुलाई से 31 अक्टूबर तक 52 फेरों के लिए किया गया है।

- 02165 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 01 जुलाई से 28 अक्टूबर तक 36 फेरों के लिए किया गया है।

- 02166 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 02 जुलाई से 29 अक्टूबर तक 36 फेरों के लिए किया गया है।

- 01079 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 08 जुलाई से 28 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिए किया गया है।

- 01080 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिए तक किया जाएगी।

- 01115 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 08 जुलाई से 28 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिए किया गया है।

- 01116 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिए किया गया है।

- 02135 पुणे-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 05 जुलाई से 25 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिए किया गया है।

- 02136 मंडुवाडीह-पुणे स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार 07 जुलाई से 27 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिए किया गया है।

---------------

इंटरलॉक कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त

रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के सरहिंद स्टेशन पर नान इंटरलॉक कार्य केलिए ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों कैंसिल और रूट डायवर्जन किया जाएगा।

निरस्तीकरण -

- जम्मूतवी से 26 जून,2021 को चलने वाली 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन -

- कामाख्या से 27 जून को चलने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग गिल-धूरी-राजपुरा के रास्ते किया गया है।

- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 30 जून को चलने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग राजपुरा-धूरी-गिल के रास्ते किया गया है।

- न्यू जलपाईगुड़ी से 23 जून,2021 को चलने वाली 02407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग चण्डीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलाई जा रही है।

- गोरखपुर से 28 जून को चलने वाली 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग के चण्डीगढ़-सानेहवाल रास्ते किया गया है।

Posted By: Inextlive