शहर के पूर्वी क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या को देखते हुए सांसद रवि किशन ने एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र सिंह, मनोनीत पार्षद रणजंय सिंह जुगनू शामिल हैं। शनिवार को प्रतिनिधि मंडल ने सीएनडीएस, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और बिजली निगम के अधिकारियों संग देवरिया रोड के दोनों तरफ जल जमाव का निरीक्षण किया। बरसात के पानी से हो रही प्रॉब्लम को दूर करने के लिए सिघडि़या से तुर्रा नाला तक बन रहे सीसी नाले के निर्माण में आ रही प्रॉब्लम को दूर करने को कहा। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रानीडीहा तिराहे पर खोराबार थाना के मोड़ पर बाइपास तिराहा के आगे तत्काल कच्चा नाला खुदवाकर और पंप लगाकर पानी की निकासी की व्यवस्था बनाने को कहा। सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्त्रम सिंह, कार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता, अभिलाष शाही, रणवीर सिंह, गोलू के नेतृत्व में गोरखनाथ नगर मालवीय नगर शिवपुर, प्राकृतिक कालोनी में हो रहे वाटर लागिंग के संबंध में नगर निगम के जेई और एई के साथ इंस्पेक्शन किया। इस दौरान सांसद रवि किशन ने अधिकारियों से फोन पर बात कर तत्काल समस्या के समाधान का निर्देश दिया। मौके पर मार्केश्वर राव, सुधाकर राय, बृजेश तिवारी, दिलीप दुबे सहित कई लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive