एक तरफ नगर निकाय चुनाव की तैयारियां चल रही हैैं वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैैं. एमएलसी चुनाव में मतदाता बनने का अब मौका खत्म हो गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।दावे और आपत्तियों के संबंध में दिए गए अवसर में 13,173 स्नातकों ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है। जांच के बाद मतदाता सूची में फीडिंग की जाएगी। नए सिरे से तैयार मतदाता सूची


पहले फेज में जहां 20,9063 मतदाता बने थे, वहीं मतदाता सूची पर आपत्ति करने के लिए दिए गए 17 दिन के समय में 13,173 स्नातकों ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया जांच के बाद इन आवेदकों के मतदाता बन जाने पर पूरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,22,236 हो जाएगी। खंड स्नातक निर्वाचन के हर चुनाव में नए सिरे से मतदाता सूची तैयार की जाती है। इस बार चुनाव के लिए एक महीने से अधिक मतदाता बनने के लिए समय दिया गया था। सहायक निर्वाचक अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि पहले फेज में बड़ी संख्या में आवेदन किए गए। गोरखपुर जिले में सर्वाधिक आवेदन किया गया था। यहां 40,613 लोग मतदाता बने। कमिश्नर को बनाया गया रिटर्निंग आफिसर

उन्होंने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 17 जिलों के मतदाता वोट डालेंगे। कमिश्नर गोरखपुर इस चुनाव के रिटर्निंग आफिसर हैैं। इस सीट से चुनाव लडऩे के दावेदारों ने अधिक से अधिक मतदाता बनाने पर जोर लगा दिया था। इस चुनाव में अधिकतर मतदाता दावेदारों के प्रयास के आधार पर ही बनते हैैं। खुद आकर आवेदन करने वालों की संख्या कम होती है।

Posted By: Inextlive