साठगांठ से चल रहे अवैध अस्पतालों के खिलाफ सीएमओ ऑफिस ने नजरें टेढ़ी की हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट की जांच में 153 ऐसे डॉक्टर्स चिन्हित किए गए हैं जिनके नाम पर एक से अधिक हॉस्पिटल्स का रजिस्ट्रेशन है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।तीन डॉक्टर्स के नाम से पांच-पांच व एक के नाम से सात हॉस्पिटल चल रहे हैं। 27 डॉक्टर तीन-तीन हॉस्पिटल्स का संचालन कर रहे हैं। डिपार्टमेंट ने सभी डॉक्टर्स को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। एक के अलावा शेष हॉस्पिटल्स से वह अपना रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


भटहट एरिया में संचालित सत्यम हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की मौत के बाद 350 हॉस्पिटल्स के अवैध तरीके से संचालित होने की बात सामने आई थी। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने 'अवैध हॉस्पिटल का हो उपचारÓ कैंपेन के तहत पूरे मामले को उठाया। इसमें सीएमओ ऑफिस की साठगांठ की बात भी सामने आई थी। सीएमओ ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए पांच सदस्यीय टीम गठित एक से अधिक डॉक्टर के नाम संचालित हो रहे हॉस्पिटल की जांच शुरू की। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमओ हैरान हो गए। 153 डॉक्टर के नाम एक से अधिक हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं। उन्होंने सभी डॉक्टर्स को नोटिस भेजकर तलब किया है। कैंसिल होंगे रजिस्ट्रेशन सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने एक से अधिक हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन कराने वाले डॉक्टर्स से रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जांच में 153 ऐसे डॉक्टर मिले हैं, जो एक से अधिक हॉस्पिटल्स में फुल टाइम डॉक्टर हैं, यदि वह उपस्थित होकर एक के अलावा अन्य हॉस्पिटल्स से अपना रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने का आवेदन देते हैं तो ठीक है, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive