कैन्ट थाना क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार यादव और एसएसआई खोराबार संजय सिंह समेत 4 पुलिसकर्मियों पर शुक्रवार को गाज गिरी. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने काम में लापरवाही बरतने पर पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

गोरखपुर (ब्यूरो)।बताया जा रहा है कि चार दिन पहले इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी के सिपाही नितेश यादव और दीपक निषाद एक मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ कर लाए थे, जिसे एक दिन बाद धनउगाही कर बाद में छोड़ दिया। इस मामले में किसी ने एसएसपी से शिकायत कर दी। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जांच की तो सब सच मिला। इसके बाद एसएसपी ने चौकी इंचार्ज अंजनी यादव, सिपाही नितेश यादव व दीपक निषाद को कार्यों में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया।

#Gorakhpur खोराबार के SSI और इंजीनियर कॉलेज चौकी प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मी हुए निलंबित#GorakhpurNews

— inextlive (@inextlive) December 9, 2022


जमीन के मामले में एसएसआई पर गिरी गाज
वहीं, दूसरी तरफ खोराबार के एसएसआई संजय सिंह को एक जमीन के मामले में लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसआई ने एक जमीन के मामले में धनउगाही की थी और उचित कार्रवाई नही की, जिसकी शिकायत एसएसपी से हुई तो उन्होंने एसपी सिटी से जांच कराई थी। अब इन चारों के खिलाफ विभागीय जांच हो रही है।

Posted By: Inextlive