दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी और महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी को उनकी मांग के मुताबिक शासन ने कुलसचिव तैनात कर दिया है. तीनों यूनिवर्सिटीज के कुलसचिव पीसीएस अफसर बनाए गए हैं. साथ ही तीनों को कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है


गोरखपुर: अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल हरिओम शर्मा को गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह वर्तमान कुलसचिव प्रो। शांतनु रस्तोगी से कार्यभार ग्रहण करेंगे। नगर निगम के अपर आयुक्त दुर्गेश मिश्र को मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। वह वर्तमान कुलसचिव डा। जयप्रकाश का स्थान लेंगे। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पद की जिम्मेदारी अब नगर निगम के अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह संभालेंगे। वर्तमान मेें इस यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पद पर आरबी सिंह तैनात हैं। देर शाम जारी हुए आदेश के बाद सभी यूनिवर्सिटी मेें इस बात की चर्चा रही कि अतिरिक्त प्रभार होने से नए कुलपति यूनिवर्सिटीज को पूरा समय नहीं दे पाएंगे। ऐसे में महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रभाव पड़ेगा। समस्याओंं का निस्तारण समय से नहीं हो सकेगा।

Posted By: Inextlive