जिले में अब सिटी के बाद रूरल एरियाज में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जाएगी. इसके लिए वहां भी हेल्थ वेलनेस सेंटर को मजबूत किया जा रहा है. वेलनेस सेंटर पर अब प्रसव की व्यवस्था भी की जाएगी. साथ ही नवजात बच्चे की देखभाल के लिए बेबी कॉर्नर बनाया जाएगा. बेबी कॉर्नर में रेडिएंट वॉर्मर मौजूद रहेगा जो नवजातों को पीलिया होने पर फोटोथेरेपी देगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।नवजातों के इलाज के लिए गोरखपुर मंडल में 307 रेडिएंट वॉर्मर खरीदे जा रहे हैं। नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं। इसमें 80 परसेंट रेडिएंट वॉर्मर हेल्थ वेलनेस सेंटर पर लगाए जाएंगे। सबसे ज्यादा रेडिएंट वॉर्मर 101 कुशीनगर में लगेंगे। इसके अलावा देवरिया में 100 और गोरखपुर में 39 रेडिएंट वॉर्मर हेल्थ वेलनेस सेंटर और पीएचसी पर लगाए जाएंगे। इसमें 32 हेल्थ वेलनेस सेंटर और सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। वहीं, महाराजगंज में 67 वॉर्मर लगाए जाएंगे। जिले के रूरल एरियाज स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। इसके लिए मंडल को एक करोड़ 80 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही वॉर्मर खरीद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बताया कि बेबी कॉर्नर रेडिएंट वॉर्मर से नवजातों को पीलिया होने पर इलाज किया जाता है।- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive