अभी तक आपने ये डायलॉग तो खूब सुना होगा कि पुष्पा झुकेगा नहीं... पर तिवारीपुर में बच्चों का सौदा करने वाली एक गैंग पकड़ी गई है जिसमें एक आरोपित का नाम पुष्पा था. खास बात ये देखने को मिली कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब वो मीडिया के सामने आई तो उसकी गर्दन शर्म से झुकी थी. लाख कोशिश के बाद भी उसकी गर्दन कोई उठा नहीं पाया. तिवारीपुर इलाके में बुधवार को बच्चा चोर की अफवाह पर बच्चों की खरीद फरोख्त करने वाले सौदेबाज पकड़े गए. संदिग्ध दिखने वाले स्कार्पियो सवार को बच्चा चोर समझकर पब्लिक हल्ला कर पकड़ लिया. वहां पर पुलिस पहुंचकर किसी तरह गाड़ी सवार सभी लोगों को सुरक्षित थाने ले आई. पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तब बच्चों की सौदेबाजी करने वाली एक बड़ी गैंग का खुलासा हुआ. पुलिस टीम को इसके लिए 20 हजार रुपए का इनाम भी दिया गया है. अरेस्ट किए गए सात आरोपी


गोरखपुर (ब्यूरो).एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ये गैंग लाचार व्यक्तियों से सम्पर्क कर उन्हें पैसे की लालच देकर उनके बच्चों का सौदा करती है। एनजीओ की आड़ में ये लोग बच्चों की खरीद फरोख्त करते हैं। इस मामले में सात आरोपित अरेस्ट किए गए हैं। संदेह के घेरे में मऊ का अनाथ आश्रम
एसपी सिटी ने बताया कि मऊ में बाल शिशु गृह अनाथ आश्रम है। इसके ऑनर शेखर तिवारी को अरेस्ट किया गया है। शेखर ने बताया कि 45 हजार रुपए में वादिनी गुडिय़ा से बच्चे को खरीदने की बात हुई थी, जिसके बाद हम लोग यहां आए थे। एसपी सिटी ने बताया कि बच्चे की मां वादिनी गुडिय़ा ने जब बच्चा देने से इंकार किया, तब उसे जान माल की धमकी देकर बच्चे को जबरन लेकर जाने लगे। इसी बीच किसी ने बच्चा चोर कह हल्ला कर दिया, जिस पर पब्लिक ने गाड़ी को घेर लिया और उसमे बैठे सभी लोगों की पिटाई कर स्कार्पियो में तोडफ़ोड़ की। इसी बीच एक अभियुक्त बच्चे को लेकर भाग गया। 48 घंटे बाद मां को 10 माह का मासूम अंश मिला। ये हैं आरोपित अनिल पासवान, झुगिया बाजार जीतेन्द्र भारती, राजेन्द्र पश्चिमी अनुराधा मिश्रा उर्फ गोल्डी, बांसगांव शेखर तिवारी मऊ निवासी अंकित मिश्रा, हाटा


इलियाज खां, गगहा पुष्पा, संतकबीर नगर मऊ में बाल शिशु गृह अनाथ आश्रम चल रहा है। इसकी जांच सीओ बांसगांव को सौंपी गई है। सीओ वहां जाकर पता लगाएंगे कि अनाथ आश्रम में क्या खेल चल रहा है।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive