गोरखपुर जोन में गलत बिल के मामले तो कम नहीं हो रहे हैं मीटर में गड़बड़ी के भी मामले बढ़ते जा रहे हैं. कहीं बिल में गड़बड़ी के कारण कंज्यूमर अभियंताओं के चक्कर काट रहे हैं तो कहीं मीटर ठीक न होने के कारण बिल नहीं बन पा रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बिल न बन पाने से निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है तो कंज्यूमर एक साथ कई महीने का बिल आने पर भुगतान की समस्या से परेशान हैं। गोरखपुर जोन में 99170 मीटर खराब हैं तो 22398 कंज्यूमर्स के बिल गड़बड़ मिले हैं। आरडीएफ के सबसे ज्यादा 7939 मामले कुशीनगर के हैं। सबसे कम 750 मामले देवरिया जिले के हैं। आइडीएफ के सबसे ज्यादा 46612 मामले कुशीनगर के हैं। सबसे कम 8175 मामले गोरखपुर ग्रामीण सर्किल प्रथम के हैं।आरडीएफसर्किल मामलेदेवरिया 750कुशीनगर 7939गोरखपुर प्रथम 4729गोरखपुर द्वितीय 3421महराजगंज 5559


कुल 22398आइडीएफसर्किल मामलेदेवरिया 16257कुशीनगर 46612गोरखपुर प्रथम 8175गोरखपुर द्वितीय 3912महराजगंज 24214

कुल 99170सभी अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द से जल्द आरडीएफ और आइडीएफ के मामलों का समाधान करें। इसकी रोजाना समीक्षा भी हो रही है।आशू कालिया, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive