खोराबार स्थित बेलवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार बड़ा हंगामा हो गया. यहां प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हो गई.

गोरखपुर (ब्यूरो)।हंगामे के डर की वजह से डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगाकर भाग गए। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं, महिला के परिजनों ने पुलिस को लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।

#Gorakhpur खोराबार की बेलवार PHC पर प्रसव के दौरान महिला और नवजात की मौत। लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा; तोड़फोड़ के बाद पुलिस तैनात#GorakhpurNews pic.twitter.com/GZAlDF2I7n

— inextlive (@inextlive) November 20, 2022


महिला ने मृत नवजात को दिया था जन्म
खोराबार के गौरीमंगलपुर निवासी अमीरचंद की पत्नी फूलमती देवी बगल के गांव तरकुलही में टिन सेड डालकर परिवार संग रहती हैं। शनिवार की शाम उनकी बहु लाली पत्नी दीपू को प्रसव पीड़ा हुई। उन्हें इलाज के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवार में भर्ती किया गया। रविवार की सुबह मृतका को मरा हुआ नवजात पैदा हुआ।
महिला को गंभीर देख किया गया था रेफर
उस समय महिला का स्वास्थ्य ठीक था, लेकिन रविवार की सुबह लगभग 10 बजे स्वास्थ्य केंद्र की आशा अनीता और उर्मिला ने परिजनों से कहा कि महिला गंभीर हो रही है। इसे रेफर किया जा रहा है, शहर लेकर जाओ। कुछ देर इंतजार करने के बाद परिजन महिला को लेकर शहर ले जाने की बजाय महिला को खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए।
वापस पीएचसी पहुंच शुरू कर दिया हंगामा
जहां डॉक्टर ने बताया कि महिला की भी मौत हो चुकी है। इसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर वापस नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवार पहुंच गए और यहां हंगामा शुरू कर दिए। इस दौरान एक घंटे तक जमकर बेलवार स्वास्थ्य केंद्र पर हंगमा हुआ। परिजन तोडफ़ोड़ करने लगे। जिसे देख स्वास्थ्य कर्मचारी भाग खड़े हुए।
पेट में सड़ गया था बच्चा
प्रभारी चिकित्साधिकारी खोराबार डॉ राजेश कुमार ने बताया, मरीज को स्वास्थ्य केंद्र खोराबार लाया गया था। मैंने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान मरीज के पक्ष का एक व्यक्ति आया और मुझसे अभद्रता करने लगा और हाथापाई पर उतारू हो गया। एम्बुलेंस कर्मियो को मारने के लिए दौड़ा लिया। बेलवार कि महिला स्वास्थ्य कार्यकत्री से पूछा तो पता चला कि मरीज के पेट से सड़ा हुआ और मृत बच्चा निकला है। प्रसव के बाद महिला गंभीर हो गई, और उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
पुलिस कर रही जांच
जबकि एसएसआई संजय सिंह ने कहा, मृत महिला के परिजनों के तरफ से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive