गोरखपुर ब्यूरो ।स्वर्गीय कैलाश देवी की आठवीं पुण्य तिथि पर चारु चंद्रपुरी कॉलोनी में आशुतोष शिक्षा एव सेवा संस्थान द्वारा गरीब निरीह लोगों में कंबल व मिष्ठान वितरण किया गया.

गोरखपुर (ब्यूरो)। स्व कैलाशी देवी के चित्र पर संस्था के अध्यक्ष आरडी सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की। साथ में प्रबंधक सुनीता सिंह, सचिव विनोद सिंह,समाज सेवी महेंद्र मोहन वारी ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया।

चिन्हित के बाद भी अलाव की व्यवस्था नहीं, आक्रोचिन्हित के बाद भी अलाव की व्यवस्था नहीं, आक्रोश
सूचना के बाद भी जिम्मेदार अलाव की व्यवस्था से काट रहे कन्नी

गीडा एरिया में अलाव की व्यवस्था कहीं नहीं दिख रही है। इसके चलते ठंड में गरीब, मजदूर वर्ग ठिठुर रहा है। उनकी नजरें रोजाना सरकारी अमलों पर टिकी रहती हैं कि आज शायद लकड़ी का इंतजाम हो जाए लेकिन उन्हें मायूसी ही मिलती है। बताया जा रहा है कि जगह भी चिन्हित है लेकिन जिम्मेदार अलाव की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच पिपरौली में अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग रद्दी कागज, कूड़े में पड़ी प्लास्टिक आदि जलाकर ठंड भगाने का प्रयास कर रहे हैं। एरिया के कुर्बान अली ने बताया कि ठंड पडऩे के कारण लोग अति आवश्यक कार्य से ही घरों के बाहर निकल पा रहे हैं। कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं है। वहीं जवाहिर ने बताया कि ठंड और शीतलहर के बीच ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यूं तो प्रशासन से बड़ी उम्मीदें रहती थीं परंतु इस बार नाउम्मीदी नजर आ रही है। अभी तक प्रशासनिक महकमे द्वारा अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। पलटू हरिजन बताते हैं कि कई बार हलका लेखपाल को सूचना दी गई लेकिन अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई। इस संदर्भ में सहजनवा तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने बताया कि सभी चिन्हित 18 जगहों पर अलाव जल रहे है। पिपरौली में भी अलाव जलने का फोटो आया था। हलका लेखपाल से बात कर जगह को पता करवाता हूं

Posted By: Inextlive