शाहपुर इलाके के बशारतपुर स्थित एक शोरूम से पुलिस ने भारी मात्रा में फेमस कंपनी के नकली जूते टी-शर्ट और लोवर बरामद किया है. पुलिस यह कार्रवाई कंपनी की शिकायत पर किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।दुकानदार और कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क की धारा में केस दर्ज कर नकली सामान जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली लाजपत नगर दक्षिणी निवासी प्रभात कुमार गुप्ता एक कंपनी मे विधिक सहायक के रूप में कार्यरत हैं और एडीडास, लिवाइस और नाइक कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। प्रभात ने बताया कि कंपनी को छह महीने से नकली जूता, टी-शर्ट और लोवर बेचने की शिकायत मिल रही थी। गोरखपुर पहुंची पांच सदस्यीय टीम
प्रभात कंपनी के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम के साथ मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे। उसके बाद एसपी सिटी से मिलकर नकली उत्पाद बेचने की शिकायत की। एसपी सिटी के निर्देश पर बुधवार शाम शाहपुर पुलिस के साथ मेडिकल रोड स्थित बशारतपुर में लेस्टस रॉक शोरूम में पहुंचे। वहां भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नकली जूता, टी-शर्ट और लोवर पुलिस को मिले। पुलिस ने दुकान के प्रोपराइटर बशारतपुर निवासी अभिनीत सिंह, कर्मचारी गोरखनाथ के मिर्जापुर पचपेड़वा निवासी अंशु राय और रामनगर कॉलोनी निवासी मनीष राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Posted By: Inextlive