स्टेशन पर आकर खड़ी हो गई है कोच लेकिन रेस्टोरेंट में खाने पीने के लिए अभी करना होगा इंतजार. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर खुलने वाला ऑन व्हील रेस्टोरेंट के लिए अभी लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा. रेलवे का दावा था कि जनवरी में ऑन व्हील रेस्टोरेंट खुलने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। यहां तक की फर्म भी नामित कर दिया गया है। बावजूद इसके अब तक रेस्टोरेंट नहीं खुल सका है। इस मामले में रेलवे ने नामित फर्म से जवाब भी मांगा है। स्टेशन परिसर में वर्कशॉप से कोच आकर रख दिया गया है, लेकिन कोच मेें ताला बंद पड़ा है। अब फरवरी माह में कोच रेस्टोरेंट खोले जाने की उम्मीद है। कोच रेस्टोरेंट खोलने की है तैयारी रेलवे की तरफ से यात्रियों को बेहतर सुविधा में लगातार इजाफा कर रहा है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जल्द ही ऑन व्हील रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी की गई है। इसके लिए एसी थर्ड का कोच भी दिया गया है। इसे स्टेशन परिसर में खड़ा कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो सुविधा बढ़ाने के लिए यह एक बड़ा कदम है। कोच में लगा है ताला
बाहर से देखने में यह रेस्टोरेंट पूरी तरह ट्रेन की बोगियों की तरह रहेगा, लेकिन अंदर से पूरी तरीके से इसका इंटीरियर चेंज रहेगा, लेकिन कोच में ताला लगा हुआ है। रेस्टोरेंट संचालित करने के लिए एजेंसियां नामित कर दी गई है। एजेंसी लोगों के पसंद केअनुसार शुद्ध खाने पीने की सामग्री परोसेगी। इससे पहले भी कई रेलवे स्टेशन जैसे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, नागपुर, इटारसी, भोपाल पर पहले से ही ऑन व्हील रेस्टोरेंट चल रहे हैं।कोच रेस्टोरेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही आगे की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। चंूकि कई स्टेशनों पर कोच रेस्टोरेंट बनाए जाने हैैं। स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही लजीज व्यंजन मिल सकेगा। पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे

Posted By: Inextlive