गीडा थाना क्षेत्र के एकला में एक युवती की दुल्हन बनने से पहले फंदे से लटकती लाश मिली है. शादी से दो दिन पहले युवती की मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ 306 का केस दर्ज कर लिया है.

गोरखपुर (ब्यूरो)।देवरिया जिले के बरहज निवासी मुकेश वर्मा की शादी गीडा थाना क्षेत्र के एकला गांव में हुई है। मुकेश का साला नहीं होने पर एकला में ही निवासे पर परिवार के साथ रहने लगे। मुकेश ने अपनी बेटी 22 वर्षीय माया वर्मा की शादी बेलीपार थाना क्षेत्र के महावीर छपरा निवासी राजेश वर्मा पुत्र योगेंद्र वर्मा के साथ तय हुई थी। गुरुवार 8 दिसंबर को एकला में महावीर छपरा से बारात आनी थी, जिसकी तैयारी में लड़की के स्वजन जुटे थे। मंगलवार को सुबह घर के लोगों ने देखा कि दुल्हन बनने वाली माया वर्मा का शव छड़ के सहारे फंदे से लटक रहा है।

Gorakhpur के गीडा थाना क्षेत्र में शादी से दो दिन पहले फंदे से लटकती मिली युवती की लाश। 8 दिसंबर को होनी थी इसी युवती की शादी।#GorakhpurNews

— inextlive (@inextlive) December 6, 2022


ससुराल पक्ष पर दहेज का आरोप
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। मृतिका के पिता मुकेश वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शादी में ससुराल के लोग काफी दहेज की मांग कर रहे थे। आनलाइन करीब सवा दो लाख और नकद ढ़ाई लाख रुपया दिया गया था लेकिन लड़का राजेश ने दहेज और देने का दबाव बनाने लगा, जिससे माया वर्मा काफी परेशान हो गई थी। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी। प्रभारी निरीक्षक गीडा राकेश सिंह यादव ने कहा कि मुकेश वर्मा की तहरीर पर राजेश वर्मा निवासी महावीर छपरा थाना बेलीपार और उसके स्वजनों के खिलाफ 306 आईपीसी का केस दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive