दिल्ली से शादी में आई युवती का गायब ट्रॉली बैग मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था अपना सामान पाते ही वो बोली थैंक्यू गोरखपुर पुलिस. ये नजारा सोमवार को गोरखपुर पुलिस लाइन में दिखा.


गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।आपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों और आईटीएमस के मदद से गोरखपुर पुलिस ने दिल्ली के बिजनेस मैन की बेटी का खोया बैग लौटाया। बैग में एक लाख के जेवरात और कीमती कपड़े थे। बैग पाकर युवती और उसके परिवार वालों ने सबसे पहले एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई और गोरखनाथ पुलिस को धन्यवाद दिया। ऑटो में छूट गया था बैगदिल्ली के सोनिया बिहार निवासी बिजनेस मैन बिंदराज सिंह की बेटी ब्यूटी अपने भाई जो सॉफ्ट इंजीनियर हैं, उनके साथ बीते 9 दिसंबर 2022 को गोरखपुर आई। वह गोरखपुर से ऑटो पकड़कर शादी समारोह में शामिल होने गोरखनाथ के लेबर तिराहा स्थित लोटस रिजॉर्ट जा रही थी। इस दौरान उनका ट्रॉली बैग ऑटो में छूट गया। उन्होंने गुमशुदगी लिखाई। जिसके बाद पुलिस ने उस रोड के करीब 40 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। चिन्हित किए 3 ऑटो
जिसमें से 3 ऑटो को चिन्हित किया गया, लेकिन फुटेज में ऑटो का नंबर क्लीयर नहीं था। जिसके बाद आपरेशन त्रिनेत्र अभियान से जुड़े सिपाही यूनूस ने आईटीएमएस की मदद ली और अंत में एक ऑटो की हुलिया के आधार पर पहचान की। ऑटो मालिक और उसके चालक को बुलाया गया। चालक ने बताया कि बैग छूटा था जिसे उसने अपने एक मित्र चालक को दिया है। जिसके बाद पुलिस ने बैग और उसमें रखा सारा जेवरात और अन्य सामान बरामद कर दिल्लीवासियों को सौंपा।कैमरे की मदद से पकड़े गए बाइक चोरतिवारीपुर इलाके में 9 दिसंबर की रात डॉ। अनीता खरे के यहां रहमतनगर के विवेक गुप्ता अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए आए हुए थे कि उनकी बाइक चोरी हो गई थी। तीन दिन के अंदर ही ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से तिवारीपुर पुलिस ने 3 शातिर चोरों अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए आरोपी नौशाद अंसारी, कमरुद्दीन और वसीम कुरैशी तीनों गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये बेहद ही शातिर चोर हैं। जो बाइक चुराकर दूसरे जिले में बेचते हैं। दिल्ली के बिजनेसमैन की बेटी यहां एक शादी में आई थीं। उनका ट्रॉली बैग ऑटों में छूट गया था। जिसे गोरखनाथ पुलिस ने तीन दिन में खोज लिया। पुलिस के लिए मुश्किल टास्क था। सीसीटीवी कैमरे की मदद से काफी हद तक पुलिस का काम आसान हो गया। - कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive