राजघाट थाने की पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए. जब बुधवार शाम करीब 4.30 बजे एक व्यक्ति आया और बोलने लगा कि 'साहब मैंने अपनी पत्नी को मार डाला मैं थाने में समर्पण करने आया हूं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ये सुनकर पुलिस हैरान हो गई और उस व्यक्ति की बातों पर विश्वास नहीं हुआ। तत्काल व्यक्ति के बताए एड्रेस पर जाकर पुलिस ने पड़ताल की तो पूरा मामला सही मिला। वहीं उस व्यक्ति ने पुलिस को हत्या करने का कबूलनामा लिखकर एक कागज पर दिया है। पत्नी के अफेयर से परेशान था पतिराजघाट इलाके के नार्मल स्थित खुर्रमपुर मोहल्ले का रहने वाला शरदचंद्र पाल पहले स्कूल बस चलाता था। कुछ साल पहले उसने अपने घर में ही किराने की दुकान खोल ली। परिवार में शरदचंद्र के अलावा उसकी पत्नी नीलम पाल (47) और एक बेटा और बेटी रहते थे। बेटी ग्रेजुएशन कर रही है। वहीं, बेटा अभी 10वीं में पढ़ता है। 25 साल छोटा है पत्नी का प्रेमी


आरोपित पति के मुताबिक, उसकी पत्नी का एक विशेष समुदाय के युवक से संबंध था। युवक पत्नी की उम्र से करीब 25 साल छोटा है। कई बार पत्नी और युवक के संबंध को शरदचंद्र रंगे हाथ पकड़ भी चुका था। इस बात को लेकर घर में काफी विवाद भी होता रहा। हालांकि, शरदचंद्र ने खुद पत्नी और युवक को साथ बैठाकर भी अलग होने की बात समझाई थी, लेकिन दोनों नहीं माने।मर्डर के वक्त घर पर नहीं थे दोनों बच्चे

इसके बाद शरदचंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस से भी कई। कई बार राजघाट थाने पर भी इसे लेकर पंचायत हुई और पुलिस ने सुलह-समझौता कराकर दोनों को घर भेज दिया। लेकिन, नीलम और उसका प्रेमी युवक कभी अलग नहीं हुए। इसे लेकर शरदचंद्र काफी परेशान था। विवाद के बाद घोंट दिया गलाबुधवार को शरदचंद्र के दोनों बच्चे स्कूल गए थे। घर पर पति-पत्नी के अलावा अन्य कोई नहीं था। इस दौरान इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में पति ने पत्नी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद वह खुद थाने पहुंच गया।

Posted By: Inextlive