'मैं भाजपा ईसाई मंच का राष्ट्रीय संयोजक हूं मुझे 15 लाख दो तुम्हें राज्य मंत्री बना दूंगा. इस तरह का सब्जबाग दिखाकर एक ठग ने शाहपुर के 35 साल के युवक से 15 लाख रुपए की ठगी कर ली.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पीडि़त की तहरीर पर कैंट थाने में पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। खुद को बताया ईसाई मंच का नेताशाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर निवासी डीआर लाल ने तहरीर में लिखा है कि उनकी मुलाकात मीरानपुर पिनवत दरोगा खेड़ बंधरा सिंकदरपुर, लखनऊ निवासी आर्थर कौकर से हुई। आर्थर कौकर ने खुद को भाजपा ईसाई मंच का राष्ट्रीय संयोजक बताया। आर्थर ने यह भी बताया कि उसकी जान-पहचान मुंख्यमंत्री से है। जान-पहचान से प्रभावित होकर डीआर लाल कई बार लखनऊ गए। राज्यमंत्री का पद खाली हैडीआर लाल से आर्थर ने बताया कि हमारे पास चेयरमैन (राज्यमंत्री) का पद खाली है। आपकी सिफारिश करके कहीं पर नियुक्ति करा सकता हूं। इसके लिए आपको कम से कम 15 लाख रुपए खर्च करना पड़ेगा। आर्थर का प्रभाव देखकर डीआर लाल प्रभावित हो गए। उन्होंने कहा कि मैं अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दूंगा।


ठग बोला नकद चाहिए आर्थर ने कहा कि उसे नकद रुपए चाहिए। डीआर लाल का कहना है कि उन्होंने अपने कुछ नात-रिश्तेदार, मित्रों से कर्ज उधार लेकर 15 लाख रुपए 13 अप्रैल साल 023 को शास्त्री चौक कराईस्ट चर्च के पास दिन में दो बजे आर्थर को दिए थे। दो माह में बन जाएंगे राज्यमंत्री

आर्थर ने पैसे लेते हुए बोला कि वह गोरखपुर में राजनीतिक कार्यक्रम आया है। दो महीने में आपको चेयरमैन (राज्यमंत्री) का पद सौंप दिया जाएगा और उसकी आफिसियल वर्क वगैरह पूरा कर दिया जायेगा। लेकिन दो माह बीतने के बाद भी पद नहीं मिला। डीआर लाल ने बताया कि काफी समय बीतने के बाद जब पैसे वापस मंागे तो आर्थर ने पैसे देने से इंकार कर दिया। मामला संज्ञान में आया है। कैंट थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी। कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive