मेडिकल कॉलेज को मिला था लगभग 50 लाख का बजट लोगों को योजना की नहीं हैं जानकारीकैंसर किडनी और लीवर जैसी क्रानिंग डिजीज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज को लगभग 50 लाख रुपए मिले हैं. इसमें से सिर्फ करीब 20 लाख से अधिक रुपये की खर्च हो पाए हैं. अब भी खाते में 30 लाख रुपए जमा हैं. मेडिकल कॉलेज को पेशेंट्स नहीं मिल रहे हैं.


गोरखपुर(ब्यूरो) शासन से मिले बजट में पेशेंट्स की कैंसर, किडनी, लिवर, हृदय रोग का फ्री ट्रीटमेंट, टेस्ट और ऑपरेशन की सुविधा देनी हैं। इसमें से 35 हजार रुपए तक सालाना आय, बीपीएल कार्डधारक, 3-5 एकड़ से कम खेती वाले लाभार्थी पा सकते हैं। प्रचार-प्रसार न करने की वजह से 20 परसेंट बजट की इस्तेमाल हो सका है। बजट मार्च माह तक ही है। बचा हुआ पैसा लैप्स हो जाएगा। क्रानिक डिजीज के 300 से अधिक पेशेंट डेली बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर शुरू होने से हृदय, कैंसर, किडनी, लिवर के प्रतिदिन 300 से अधिक पेशेंट आ रहे हैं। अधिकांश जरूरतमंद पेशेंट है।डिपार्टमेंट में लगाए जाएं पोस्टर
प्रचार-प्रसार के अभाव के वजह से पेशेंट्स को फ्री सुविधा नहीं मिल पा रही है। मेडिकल कॉलेज में अधिकांश पेशेंट्स आते हैं। पेशेंट्स को लाभ दिलाने के लिए ओपीडी, विभाग में पोस्टर लगाए जाएं। जिससे लाभार्थी पेशेंट्स को इसका लाभ मिल सके। एसआईसी कार्यालय से करें संपर्क क्रॉनिक डिजीज के पात्र पेशेंट्स एसआईसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। ओपीडी, डिपार्टमेंट में स्कीम के बारे में पोस्टर भी चस्पा कराया जाएगा। डॉ। राजेश कुमार राय, एसआईसी नेहरू चिकित्सालय बीआरडी

Posted By: Inextlive