दिल्ली एमसीडी चुनाव में एम-2 मॉडल के ईवीएम मशीन से चुनाव संपन्न हुए हैं. वहीं गोरखपुर नगर निकाय चुनाव में भी इस बार एम-2 मॉडल की ईवीएम का इस्तेमाल होगा. इसी ईवीएम पर मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के चुनाव होंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।मतदाता एम-2 मॉडल के ईवीएम का बटन दबाकर वोट पर चोट करेंगे। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर ने 65 मास्टर ट्रेनर को पहली ट्रेनिंग दे दी है। ट्रेनिंग के दौरान नगर निगम के लिए होने वाले चुनाव में जहां ईवीएम का इस्तेमाल होगा। वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष व नगर पंचायत सदस्य के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होंगे। सभी को ट्रेनिंग दे दी गई है।65 मास्टर ट्रेनर को दी गई ट्रेनिंग
बता दें, नगर निकाय चुनाव के लिए मेयर, पार्षद के आरक्षण सूची की अधिसूचना जारी हो गई है। वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत सदस्य के लिए भी आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। यूपी राज्य निर्वाचन के आदेश पर जिला निर्वाचन की तरफ से सोमवार की सुबह एनेक्सी भवन में 65 मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दी गई। डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर व मेन ट्रेनर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 नगर पंचायत में बैलेट पेपर से चुनाव होंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सफेद कलर का पेपर होगा। जबकि नगर पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी कलर का बैलेट पेपर होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन की तरफ से कलर निर्धारित किया गया है। बैलेट पेपर का करना है इस्तेमाल


सोमवार को जिन मास्टर ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दी गई है। उसमें नगर पंचायत में होने वाले चुनाव के लिए बैलेट पेपर का कैसे इस्तेमाल करना है, इसके बारे में बताया गया। वहीं, मेयर व पार्षद पद के लिए होने वाले ईवीएम से चुनाव के लिए एम-2 मॉडल के ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। ईवीएम में वीवीपैट नहीं लगाए जाएंगे। सिर्फ कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही यह सभी मास्टर ट्रेनर पीठासीन और मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग देंगे। मास्टर ट्रेनर को ट्रेनिंग दे दी गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आगे पीठाशीन और मतदान कर्मियों के भी ट्रेनिंग कराई जाएगी। एम-2 मॉडल के ईवीएम से चुनाव होंगे।कृष्णा करुणेश, डीएम गोरखपुर

Posted By: Inextlive