आपको वोटर कार्ड में नाम चेंज कराना है या एड्रेस परिवर्तन कराना है तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है. एक तो आप वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ आप टोल फ्री नंबर 1950 पर भी कॉल करके अपनी प्रॉब्लम का समाधन करा सकते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। -बीएलओ से लेकर वोटिंग पर्ची से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी -अभी आप के पास 19 अप्रैल तक का समय

अभी नाम और एड्रेस चेंज कराने के लिए अधिक कॉल आ रहे हैं। वहीं वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने को लेकर कई कंप्लेन आ रही हैं। इससे साफ है कि ज्यादातर वोटर्स वोटर लिस्ट में नाम न होने को लेकर परेशान हैं। हालांकि उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह के वोटर लिस्ट में वो अपना नाम एड कर सकते हैं। अभी 19 अप्रैल तक का समय अगर आप युवा वोटर हैं या आपका नाम वोटर लिसट में नहीं है तो आप वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से दोनों ही बिन्दुओं पर आवेदन कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखना होगा कि आप वोटर लिस्ट से अपना या फैमिली के किसी अन्य मेंबर का नाम हटवा नहीं सकते हैं। हर कॉल की मॉनिटरिंग
वोटर हेल्पलाइन या 1950 पर आने वाली हर एक कॉल की चुनाव सेल की ओर से मानिटरिंग भी की जा रही है1 जिससे हर एक शिकायत का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जा सके। वहीं, बीएलओ को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई वोटर उन्हें फोन करें तो प्रॉपर रिस्पांस दे, जिससे कॉलर को कोई समस्या का सामना न करना पड़े। हर सप्ताह या तीन दिन के हिसाब से वीएलओ भी रिपोर्ट मांगी जाएगी। कि उन्होंने वोटर्स की कितनी कॉल अटेंड की और कितनी समस्याओं का निस्तारण हुआ। अवेयरनेस प्रोग्राम वोटर्स को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो साथ ही नए वोटर्स बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वहीं दूसरी तरफ, एरियावाइज ऐसे बुजुर्गो और दिव्यांगजनों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। घर बैठे ही पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस कार्य के लिए मोहल्ला समितियों का भी सहारा लिया जा रहा है। उनसे अपील की गई है कि अगर कोई 85 साल से अधिक उम्र का बुजुर्ग है तो सक्षम एप के माध्यम से आवेदन जरूर करा दें। ऐसी आ रही कंप्लेन -वोटर लिसट में नाम न होना -वोटर लिस्ट में गलत नाम होना -गलत एड्रेस दर्ज होना -वोटर आईडी कार्ड का न होना -नाम संशोधन कराया जाना गोरखपुर सदर--577बांसगांव क्षेत्र -602

Posted By: Inextlive