अप्रूव्ड लोड से ज्यादा बिजली खपत करने वाले कंज्यूमर्स की शुरू हुई स्कैनिंग. चेकिंग के दौरान सामने आया प्रकरण बढ़ाया गया 35 मेगावाट भार.जिले में बिजली की खपत बढ़ गई है. 16 हजार से ज्यादा कंज्यूमर आपके हिस्से की भी बिजली जलाते हुए पाए गए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इन्होंने स्वीकृत लोड से अधिक बिजली का इस्तेमाल किया। बिजली नगरीय के चारों खंडों में मिलाकर 16 हजार से अधिक घरेलू और कॉमर्शियल कंज्यूमर्स को लोड बढ़ाया है। बिजली विभाग ने सभी को चेतावनी दी है कि अगर उनका लोड भी एक्सेस है तो इसे बढ़वा लें। अगर जांच के दौरान स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत पाई जाती है तो डबल पेनाल्टी चार्ज की जाएगी। दूसरों को होती है परेशानी
बिजली विभाग से जुड़े इंजीनियर्स की मानें तो गर्मी के सीजन में बिजली खपत बढऩा आम बात है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए बिजली निगम अपने बिजली घरों की क्षमतावृद्धि के साथ ट्रांसफॉर्मरों का लोड बढ़ाने का काम करता है। लेकिन जब उन्हें एक्सेस लोड की जानकारी नहीं हो पाती है और कंज्यूमर्स भी कम लोड पर एक्सेस बिजली जलाने लगते हैं, ऐसे में ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाएं सामने आती हैं। विभाग ने सभी कंज्यूमर्स को चेतावनी दी है कि वह अगर स्वीकृत से अधिक लोड की खपत कर रहे हैं तो लोड बढ़वा लें, ताकि उस हिसाब से संबंधित क्षेत्र के ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि समय से की जा सके और लोगों को गर्मी में बिजली कटौती न झेलनी पड़े। गर्मी में बिजली उपकरणों का होता है अधिक यूज


गर्मी के साथ एसी-कूलर, फ्रिज समेत अन्य उपकरणों का इस्तेमाल बढऩा है। ऐसे में संबंधित बिजली कंज्यूमर्स के अप्रूव्ड लोड से ज्यादा बिजली की खपत होनी ही है। ऐसे में विभाग को तो नुकसान उठाना ही पड़ रहा है, वहीं इसकी वजह से कंज्यूमर्स भी लोड शेडिंग की प्रॉब्लम झेलने को मजबूर हैं। गर्मी बढऩे के साथ यह प्रॉब्लम बढ़ती ही जाएगी। ऐसे में बिजली निगम स्वीकृत से अधिक बिजली खपत करने वाले हर वर्ग के कंज्यूमर्स का लोड बढ़ाने में जुटा है। लोड बढ़ाने के साथ ही डबल पेनाल्टी संबंधित कंज्यूमर्स के बिल में समायोजित की जा रही है। यह होती है प्रॉब्लम - विभाग को लाखों रुपए का नुकसान- गर्मी के दौरान लो वोल्टेज- पॉवर ट्रिपिंग - ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या- लोड शेडिंग

--- डिविजन बढ़ा लोड बिजली नगरीय वितरण खंड प्रथम शास्त्रीचौक 10000 किलोवाट बिजली नगरीय वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर 11000 किलोवाट बिजली नगरीय वितरण खंड तृतीय मोहद््दीपुर 5000 किलोवाट बिजली नगरीय वितरण खंड चतुर्थ राप्तीनगर 8000 किलोवाट हाईलाइटर - 16 हजार कंज्यूमर्स कर रहे थे स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत34 हजार किलोवाट का लोड चेकिंग के दौरान बिजली निगम ने बढ़ायास्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत करने वाले कंज्यूमर्स से अनुरोध है कि वह अपने नजदीकी बिजली घरों पर पहुंचकर अपने लोड का बढ़ा सकते हैं। विभाग की जांच में पकड़े जाने पर खपत के हिसाब से डबल पेनाल्टी लगाई जाएगी।- ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन

Posted By: Inextlive