लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. गोरखपुर मंडल की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव भले ही अंतिम चरण में हो लेकिन प्रत्याशी वोटरों तक पहुंचने की रणनीति तैयार करने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। प्रत्याशी लू से खुद को बचाने के लिए लग्जरी गाडिय़ों की खरीदारी भी कर रहे है। आलम यह है कि इसके लिए शोरूम में गाडिय़ों के बुकिंग के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। हालांकि, जिन्होंने पहले इसकी बुकिंग कर ली है, उन्हें तो लग्जरी गाडिय़ों की डिलेवरी मिल गई। लेकिन अब बुकिंग के लिए शोरूम पहुंचने वालों को निराशा हाथ लग रही है।इन गाडिय़ों की है खूब डिमांड इस दौरान बाजार में सर्वाधिक डिमांड फॉचर््यूनर, इनोवा क्रिस्टा, स्कार्पियों और डिफेंडर जैसी लग्जरी गाडिय़ों की है। इन सभी गाडिय़ों की वेटिंग दो से लेकर चार महीने तक की है।
सर्वाधिक डिमांड वाली गाडिय़ों में रेंज रोवर की डिफेंडर सबसे आगे है। डिस्ट्रिक में आधा दर्जन डिफेंडर खरीदी जा चुकी हैं। इसके बेस मॉडल की कीमत 1.25 करोड़ और टॉप मॉडल की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। इसका शो रूम लखनऊ में है। गौरतलब है कि गोरखपुर-बस्ती मंडल की 9 लोकसभा सीटों पर टिकट हासिल करने वाले ही नहीं बल्कि दावेदार भी इसे अपने काफिले में शामिल करने को बेचैन हैं। संतकबीर नगर में लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे एक नेता ने महीने भर पहले ही डिफेंडर खरीदी है, वहीं, गोरखपुर मंडल के एक दिग्गज नेता के करीबी ने इसे खरीदा है, जिसमें जल्द ही नेताजी जल्द ही डिफेंडर की सवारी करते हुए दिखेंगे।छह महीने तक की है टोयोटा के गाडिय़ों की वेटिंगलग्जरी गाडिय़ों में टोयोटा की फॉचर््यूनर और इनोवा की भी काफी मांग है। टोयोटा शो रूम में सेल्स मैनेजर त्रिलोकी नाथ जायसवाल ने बताया कि फॉर्चयूनर की वेटिंग डेढ़ से दो महीने हैं। वहीं, इनोवा की वेटिंग 5 से 6 महीने हैं। पिछले दो महीने से डिमांड में बढ़ोतरी दिख रही है। उन्होंने बताया कि फॉच्यूूनर 35 से 52 लाख रुपये के बीच है। वहीं, इनोवा 25 से 35 लाख की है।प्रतिनिधियों के लिए प्रत्याशी खरीद रहे हैं इलेक्ट्रिक गाडिय़ांप्रत्याशी खुद के लिए भले ही लग्जरी गाडिय़ों को खरीद रहे हों, लेकिन समर्थकों और विधानसभाओं में घूमने वाले प्रतिनिधियों के लिए वह इलेक्ट्रिक गाडिय़ां खरीद रहे हैं। महराजगंज में एक दावेदार ने बैट्री वाली गाडि़य़ां प्रतिनिधियों के लिए खरीदी हैं। वहीं समर्थकों के लिए 12 से 15 लाख कीमत वाली गाडिय़ां नेताओं के काफिले में शामिल होने के लिए खरीदी जा रही हैं।

Posted By: Inextlive