दक्षिणांचल में स्थित उपनगरीय स्वरूप ग्रहण कर चुके कस्बा कौड़ीराम से लखनऊ के लिए परिवहन निगम की बस सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण जनमानस को निजी बस चालकों की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कौड़ीराम कस्बे में बांसगांव, गोला, गजपुर बाजार, गगहा सहित दर्जन भर छोटे बड़े कस्बों और गांवों की जनता आती है। कस्बे से ही अपनी आवश्यकतानुसार गन्तव्य को प्रस्थान करती है। व्यावसायिक व शैक्षणिक हब होने के नाते बड़ी संख्या में लोग अपने कार्यों के लिए लखनऊ की यात्रा करते हैं। प्रतिदिन दो प्राइवेट बस प्रात: 5.30 बजे व 6.00 बजे कौड़ीराम कस्बे से यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना होती हैं। परिवहन निगम की बसों का संचलन कौड़ीराम कस्बे से न होने के कारण निजी बस चालकों की मनमानी का शिकार आमजन को होना पड़ता है।कौड़ीराम से बड़ी संख्या में लोग लखनऊ की यात्रा करते हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम की बसों का संचलन आवश्यक है।रमेश वर्मा, अध्यक्ष, सर्राफा मंडल कौड़ीराम
कौड़ीराम कस्बे से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस का संचलन आवश्यक है। रोडवेज प्रशासन को जल्द व्यवस्था करनी चाहिए।अजय पांडेय, उपाध्यक्ष, कौड़ीराम विकास मंचवर्तमान समय में चालकों, परिचालकों की कमी है। जल्द ही कर्मचारी उपलब्ध होने की संभावना है। कर्मचारी उपलब्ध होते ही कौड़ीराम से रोडवेज बस का संचलन शुरू कर दिया जाएगा।पीके तिवारी, आरएम परिवहन विभाग

Posted By: Inextlive