बिजली निगम को अब ऑनलाइन पेमेंट झटका देने लगा है. इसकी का नतीजा है कि जनवरी में अब तक ऑनलाइन माध्यम से सिटी में सिर्फ चार करोड़ 89 लाख रुपए ही जमा हो सके हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सिर्फ 13,737 कंज्यूमर्स ने ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुना है। इससे पहले लगभग 50 हजार कंज्यूमर इस डेट तक बिल का ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। लेकिन बिजली निगम ने ऑनलाइन बिल निकालने की प्रक्रिया भी मुश्किल कर दी है। पहले यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट नंबर और दिए गए नंबर को दर्ज करने के बाद बिल सामने दिखने लगता था। अब इस प्रक्रिया को भी मुश्किल कर दिया गया है। अब अकाउंट व दिया गया नंबर दर्ज करने के बाद कनेक्शन पर दर्ज किए गए नंबर पर ओटीपी आ रही है। नई व्यवस्था में ऑनलाइन बिल पेमेंट के पहले डिस्कॉम के बारे में जानकारी मांगी जा रही है। ज्यादातर कंज्यूमर डिस्काम की जानकारी न होने के कारण पेमेंट नहीं कर रहे हैं। आरटी-डैम पर बिजली निगम की व्यवस्था शुरू होने के बाद ऑनलाइन बिल का पेमेंट चौथाई रह गया है।


माह ऑनलाइन कुल पेमेंट अप्रैल 22 50,955 15,64,56,966मई 22 51,192 19,62,68,793जून 22 55,661 22,69,20,258

जुलाई 22 55,243 24,73,34,937

अगस्त 22 49,635 21,99,81,964सितंबर 22 54,005 23,21,93,350अक्टूबर 22 51,896 19,66,65,602नवंबर 22 57,430 18,00,12,508ऑनलाइन बिल का पेमेंट चौथाई रह गया है। इससे निगम को काफी नुकसान हो रहा है। कंज्यूमर ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया में डिस्काम की जगह पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड दर्ज करें। सभी अभियंताओं से कहा गया है कि वह कंज्यूमर्स को अवेयर करें। ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive