हेल्थ डिपार्टमेंट फ्री प्रिकाशन डोज लगवाने में फिसड्डी साबित हुआ. शुक्रवार लास्ट दिन 89 बूथों पर सिर्फ 6690 लोगों को ही बूस्टर डोज लगाया जा सका. जबकि 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 2864547 लोगो को फ्री प्रिकॉशन डोज का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन अब तक 951225 लोगों को ही बूस्टर डोज लगाया जा सका. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हेल्थ डिपार्टमेंट इसे लेकर कितना संजिदा था. फ्री प्रिकॉशन डोज लगवाने की तारीख खत्म होने के बाद अब सिर्फ 60 साल उम्र वाले लोगों को ही फ्री में बूस्टर डोज लगवाया जाएगा. बाकि 18 साल वालों को डोज लगवाने के बदले प्रति डोज रकम चुकानी होगी.


गोरखपुर (ब्यूरो).आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार ने 18 से 59 आयु के लोगों को फ्री सुरक्षा वैक्सीन की व्यवस्था की थी। इसके लिए 15 जुलाई से अभियान शुरू किया गया था। बूस्टर डोज या सुरक्षा टीका के लिए लोग आगे नहीं आए तो हर रविवार को बूस्टर डोज मेगा डे का सहारा लिया गया। इसके बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार नहीं पकड़ी तो सितंबर में हर रविवार को महा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। दरअसल 30 सिंतबर तक गोरखपुर में 2864547 लोगों को फ्री प्रिकॉशन डोज लगाया जाना था लेकिन अभी तक सिर्फ 951225 लोगों को ही बूस्टर डोज लग पाया। अभी भी टारगेट से 19 लाख से अधिक लोगों को फ्री प्रिकॉशन डोज नहीं लगा है। ये लोग अब इससे वंचित रह गए हैं। फैक्ट एंड फीगर -15 जुलाई से फ्री प्रिकॉशन डोज की शुरूआत 2864547 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगवाने का लक्ष्य


9 51225 फ्री प्रिकॉशन डोज अब तक लगाई गई 1913322 लोगों को अभी तक नहीं लगी डोज 6690 डोज शुक्रवार को लगाइ्र्र गई 30 सितंबर तक फ्री प्रिकॉशन डोज का लगाने का लास्ट डेट

सरकार ने कोविड टीकाकरण की फ्री प्रिकॉशन डोज लगवाने की अंतिम डेट 30 सिंतबर रखी थी। डेट बढ़ाने का शासन की ओर से कोई निर्देश नहीं आया है। केवल 60 साल उम्र वालों को ही बूस्टर डोज लगाया जाएगा। 18 साल से अधिक वालों को प्रति डोज के लिए रकम अदा करनी होगी। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive