गोरखपुर जनपद मुख्यालय के दक्षिणांचल में उपनगरीय स्वरूप ग्रहण कर चुके कौड़ीराम कस्बे में स्थित परिवहन विभाग के पुराने बस अड्डे से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो चुका है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इससे यात्रियों की यात्रा तो सुगम हो गई लेकिन जन सुविधाओं की समुचित व्यवस्था न होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बस अड्डे पर न तो बिजली की व्यवस्था है और न पानी की। परेशानी झेल रहे यात्रियों की समस्याओं की सुनवाई कोई नहीं कर रहा है। कब्जा हटाकर भूल गया परिवहन विभाग
कस्बे की हृदय स्थली बांसगांव व गोला रोड के संधि स्थल पर परिवहन विभाग ने वर्षों पहले बस स्टेशन का निर्माण कराया। जहां से बसों का संचलन हुआ करता था। अस्सी के दशक के अंत में कतिपय कारणों से बस स्टेशन पर परिवहन निगम की बसों का आवागमन बंद हो गया। धीरे-धीरे लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा लिया गया। अवैध निर्माण के बाद परिवहन विभाग की बनी बिल्डिंग का अस्तित्व ही समाप्त हो गया। परिवहन विभाग ने लंबी लड़ाई के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से अगस्त 2022 में अपनी भूमि पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। बस स्टेशन की जमीन से अगस्त माह की 23 तारीख से इलेक्ट्रिक बसों का संचलन गोरखपुर के लिए शुरू हो गया। यात्री भी सुखद यात्रा का आनंद उठा रहे हैं। दुर्भाग्यवश छह माह बीत जाने के बाद भी परिवहन विभाग के अधिकारियों को अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल व जन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की सुधि नहीं है। बस अड्डे की जमीन की सुरक्षा के लिए रस्सी से घेरा बना दिया है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में लगे कर्मचारियों को भी आवश्यक जनसुविधाओं की अनुपलब्धता का दंश झेलना पड़ रहा है।परिवहन विभाग को जनसुविधाओं का विकास करते हुए वहां पर पीने का पानी, शौचालय, यात्रियों को बैठने के लिए छाया, टिकट काउंटर के साथ साथ बाउंड्री वॉल का निर्माण आवश्यक है।विश्वंभर पांडेय, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार मंडलप्रयास का नतीजा है कि लंबे समय से अतिक्रमण की जद से भूमि को मुक्त कराया गया है। मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही बस अड्डा मूर्त रुप में दिखाई देगा।- डॉ। विमलेश पासवान, विधायक, बांसगांव रोडवेज बस अड्डे की जमीन की बाउंड्रीवाल व अन्य सुविधाओं के लिए शासन से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। - पीके तिवारी, आरएम, गोरखपुर

Posted By: Inextlive