आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई हैैं लेकिन गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों में अगर पिस्टल रखने के शौकीनों की बात की जाए तो गोरखपुर में पिस्टलधारी ज्यादा हैैं. जबकि दूसरे जिले में कम हैं. प्रशासनिक अफसरों की मानें तो गोरखपुर बस्ती मंडल के जिलों में जितनी भी लाइसेंसी गन हैैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। उनमें से एक चौथाई से अधिक सिर्फ गोरखपुर में हैैं। पुलिस अधिकारियों ने लाइसेंसी शस्त्रों का वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।जल्द जमा कराएंगे गन


बता दें, 28 जनवरी से डीएम-एसएसपी की मीटिंग भी राज्य निर्वाचन आयुक्त की तरफ से शुरू हो जाएगी। जिला निर्वाचन और पुलिस विभाग की तरफ से पिस्टल, रिवाल्वर, दो नाली बंदूक थाने और गन हाउस में जमा कराए जाने के निर्देश भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे। पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर जोन के 11 जिलों में कुल 81,174 लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस हैैं। इनमें से अधिकतर ने शस्त्र खरीदा है। जोन के इन लाइसेंसियों के पास 84,457 शस्त्र हैैं। इनमें से अकेले गोरखपुर के पास 22,878 शस्त्र हैैं। जोन में शस्त्र धारकों में से 14,069 ने अपने शस्त्र गन हाउसों या थानों में जमा कर रखा है। इसके अलावा 70,051 शस्त्र अभी भी लाइसेंसियों के पास हैैं, जोन की पुलिस ने कराए हैैं 337 लाइसेंस कैंसिल लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गोरखपुर जोन की पुलिस गुंडों-बदमाशों और माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है। इस दौरान इनके गन लाइसेंस कैंसिल भी करा रही है। जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जोन में 337 गन लाइसेंस कैंसिल करा दिए गए हैैं।

गोरखपुर-बस्ती मंडल में लाइसेंसी शस्त्र गोरखपुर - 22,979 देवरिया - 13,402 कुशीनगर - 5368 महाराजगंज - 3472बस्ती - 7485संतकबीर नगर - 4201 सिद्धार्थनगर - 4388आगामी लोकसभा चुनाव से पहले लाइसेंसी गन को जमा कराया जाएगा। संबंधित थाना क्षेत्र के थाने और गन हाउस में गन जमा होंगे। सबसे ज्यादा गोरखपुर में शस्त्र लाइसेंसधारी हैैं। कृष्णा करुणेश, जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive