गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुनाव के लिए 30 जनवरी को मतदान होगा. इस क्षेत्र में आने वाले 17 जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सभी जिलों में रविवार की सुबह पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर से गोरखपुर जिले के 56 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। सुबह आठ बजे से पड़ेंगे वोट पर चोट गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन में दो लाख 50 हजार 846 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 17 जिलों में 321 बूथ बनाए गए हैं, जहां सुबह आठ से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। सोमवार 30 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए सभी जिलों से पोलिंग पार्टियां बूथों तक रवाना होंगी, लेकिन मतदान कार्य संपन्न होने के बाद मतपेटिका को सील कर गोरखपुर लाया जाएगा। यहां दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय विभाग में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी सील मतपेटिका को रखा जाएगा। दो फरवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। सोमवार को देर रात तक मतपेटिका जमा होने की संभावना है।
गोरखपुर के कुल 45,865 मतदाता सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्या ने बताया कि गोरखपुर जिले में कुल 56 बूथ बनाए गए हैैं। इन बूथों पर 28,301 पुरुष व 17564 महिलाएं अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस प्रकार कुल 45,865 मतदाता गोरखपुर जिले अपने मताधिकार का इस्तेमाल 30 जनवरी को करेंगे।

Posted By: Inextlive