गोरखपुर की सड़कों में बड़े गड्ढे हैं. यह हम नहीं बल्कि नगर निगम गोरखपुर का रिकॉर्ड बता रहा है. लौटती मानसूनी बारिश ने कथित गुणवत्तापूर्ण कार्य की पोल और खोल दी. आलम यह है कि सिटी एरिया की 36 किमी. में 135 सड़कें ऊबड-खाबड़ हैं जिनसे निकलना संकट भरा है. ऊबड-खाबड़ सड़कों पर शासन भी सतर्क हुआ है. शासन ने नगर निगम जीडीए और पीडब्ल्यूडी को 15 नंवबर तक इन सड़कों को सुगम बनाने का टारगेट दिया है. शासन से टारगेट मिलते ही निगम अमला सड़कों को दुरुस्त करने में जुट गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).शुक्रवार को सीएम के फरमान से नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और जीडीए अफसरों के होश उड़ गए हैं। आदेश मिलते ही विभागों के अफसर एक्टिव हो गए। शहर में के 70 वाडों में धर्मशाला से जंटाशकर, मियां बाजार से कचहरी चौराहा, दशहरीबाग तिराहा से रसूलपुर चौक होते हुए रामलीला मैदान तक, निजामपुर चौराहे से शौचालय तक, एफएन हॉस्पिटल, जटाशंकर चौराहा, अंधियारी बाग तिराहा से सोनौली रोड, शमशेर गेट से पुलिस चौकी तक, प्रदूषण चौराहे से झारखंडी मंदिर तक, विजय चौराहा से सावित्री हॉस्पिटल तक आदि कई सड़कों की हालत खस्ता है। वार्डों की भी कई सड़कें पूरी तरह से उखड़ गई हैं। यहां भरे जाएंगे गड्ढे वार्ड 39 धर्मशाला बाजार में मेयर कैंप कार्यालय से टिन घर पुलिया होते हुए जटाशंकर तक।वार्ड संख्या 52 मियाबाजार में कचहरी चौराहा से पेट्रोल पंप होते हुए अग्रसेन तिराहा तक।
वार्ड 40 दीवान बाजार में बस फोड़ तिराहा से उचवा पुलिया तक।वार्ड 33 दशहरीबाग तिराहा से रसूलपुर चौक होते हुए रामलीला मैदान के निकट तक।वार्ड 26 निजामपुर चौराहा से शौचालय तक।वार्ड 16 एफएन हॉस्पिटल वाली रोड।वार्ड 39 जटाशंकर चौराहा वाली सड़कवार्ड 33 अंधियारी बाग तिराहा से सोनौली रोड तक।वार्ड 03 आरबी सिंह के मकान से अयज मिश्रा के मकान तक।


वार्ड 03 कपिलदेव तिवारी से नहर पुलिया तक।वार्ड 05 शमसेर गेट से पुलिया चौकी तक।वार्ड 20 प्रदूषण चौराहा से पुलिया तक वार्ड 20 प्रदूषण चौराहा से झारखंडी मंदिर तक।वार्ड 42 विजय चौराहा से सावित्री हॉस्पिटल तक।वार्ड 42 बैंक रोड से एमजीपीजी तक।वार्ड 42 अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौक तक।वार्ड 57 मोहद्दीपुर चौराहा से पुल तक। वार्ड 57 चार फाटक के पावर हाउस तक।वार्ड 68 गोरखनाथ थाना के पीछे।वार्ड 68 गोरखनाथ मुख्य गेट से दहशरी बाग चौक तक।वार्ड 69 इंदिरा बाल विहार रोड। वार्ड 69 हरिओम नगर तिराहा से अंबेडकर चौक।वार्ड 69 कचहरी चौक से हरिओम नगर चौराहा तक। वार्ड 17 ओमकार स्कूल के पास गली में। वार्ड 22 शनि मंदिर के बगल से चित्रगुप्त लेन।वार्ड 22 इंद्रा गांधी लेनवार्ड 22 हुमायूंपुर चौराहा से डोमखाना रोड तकवार्ड 23 गोरखनाथ पुल से रामलीला मैदान होते हुए रसूलपुर रोड मोड़ तक।वार्ड 29 राधे-राधे मैरिज लॉन के पासवार्ड 35 घासीकटरा चौराहा से लालडिग्गी चौक होते हुए मदरसा मिलन चौक तक।वार्ड 58 रविदास मंदिर से सूरजकुंड होते हुए तिवारीपुर थाना तक।वार्ड 66 बक्शीपुर से नखास चौक तक, गोकुल अपार्टमेंट अंबेडकर पार्क होते हुए हड़हवा फाटक तक।

वार्ड 10 मेन रोड बरगदवा से ट्रांसफार्मर तकवार्ड 10 राज मेडिकल स्टोर से लक्ष्मी साल्वेंट तकवार्ड 13 मेन रोड से प्राइमरी स्कूल तकवार्ड 23 डी ब्लॉक मे विभिन्न सड़क का पैच।वार्ड 24 आवास विकास कॉलोनी में पार्षद आवास के पीछेवार्ड 34 मुख्य मार्ग से काली मंदिर होते हुए बड़े पार्क बिजली विभाग तकवार्ड 43 एल्यूमिनियम फैक्ट्री मार्ग से रामप्रीत चौराहा तकवार्ड 54 मेन रोड से अभयनंदन स्कूल तकवार्ड 58 अयूबी मस्जिद से मस्जिद तकवार्ड 58 अमिना स्कूल से बाले मैदान कब्रिस्तान तक(नोट: महानगर की 57 सड़कों के गड्ढे भरने या पैचवर्क का काम होगा। इन सड़कों की कुल की लंबाई 22540 मीटर है.)इन सड़कों को करेंगे गड्ढामुक्त वार्ड 12 आरके ट्रेडर्स से अमरनाथ जायसवाल, संतोष सिंह, मुख्य मार्ग से सती माता मंदिर, लालमन प्रसाद के मकान तक कार्य।वार्ड 16 सुभाष चंद्र से सिंचाई विभाग की बाउंड्रीवाल तक सड़क मरम्मत का कार्य।वार्ड 16 चिरकुटवा बाबा मंदिर के पास ओंकार के मकान से शास्त्रीपुरम सड़क तक सड़क सुधार कार्य।वार्ड 16 आजाद नगर में संजय सिंह के मकान से भूषण सिंह के मकान होते हुए दुर्गा मंदिर तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य।
वार्ड 25 तुर्कमानपुर में यूनाइटेड लाज के पास व आसपास की विभिन्न गलियों में सीसी सड़क, नाली व स्लैब मरम्मत का कार्य।वार्ड 26 नरसिंहपुर में मुहल्ला भरपुरवा में सलाउद्दीन के मकान से फैजी बाबा के मकान के पास तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।वार्ड 33 रसूलपुर में अजीजुल के मकान से हकीम मेराजुद््दीन व राधे केमकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य।वार्ड 33 स्टेपिंग स्कूल से नीलिमा दूबे के मकान होते हुए राज बहादुर आर्य के मकान तक इंटरलाकिंग व नाली निर्माण कार्य।(नोट: सिटी की 78 सड़कों की मरम्मत और गड्ढे भरने का काम होगा। इनकी कुल लंबाई 13534 मीटर है.)

Posted By: Inextlive